झालावाड़.जिले के झालरापाटन कस्बे में आयोजित राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में मंगलवार रात पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वाधान में म्यूजिकल स्टार नाइट का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी लोगों की निगाहें आवाज के जादूगर और इंडियन आइडल विनर सलमान अली पर टिकी रही. जैसे ही सलमान अली की एंट्री मंच पर हुई तो दर्शकों में भी उत्साह बढ़त गया, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मी नगमे सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.
इससे पहले मंच पर मुंबई के कलाकार मुकेश शर्मा ने 'नैनो ने थारी कैसा जादू किया रे, व घर आजा परदेसी' जैसे गाने गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसके बाद रात करीब 9:30 बजे सलमान अली की एंट्री के साथ ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया. उन्होंने कैलाश खेर के गाने 'तेरी दीवानी' से कार्यक्रम की शुरुआत की. बाद में उन्होंने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, गुलाबी आंखें, आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा, बदन पर सितारे लपेटे हुए', जैसे पुराने फिल्मी नगमे सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.