राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

सुरों के 'जादूगर' सलमान अली ने म्यूजिकल नाइट में बांधा समा, मंत्रमुग्ध हुए दर्शक - Rajasthan Hindi news

झालावाड़ में आयोजित चंद्रभागा मेले में मंगलवार को म्यूजिकल स्टार नाइट का आयोजन किया गया. इस दौरान इंडियन आइडल विनर सलमान अली ने जबरदस्त परफॉर्मेंस दी. उन्होंने नए-पुराने कई गानें गाए, जिससे दर्शक मंत्रमुग्ध हो गए.

झालावाड़ में म्यूजिकल नाइट
झालावाड़ में म्यूजिकल नाइट

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Nov 29, 2023, 10:13 PM IST

झालावाड़.जिले के झालरापाटन कस्बे में आयोजित राज्य स्तरीय चंद्रभागा मेले में मंगलवार रात पर्यटन विभाग और जिला प्रशासन के तत्वाधान में म्यूजिकल स्टार नाइट का आयोजन किया गया. इस रंगारंग कार्यक्रम में सभी लोगों की निगाहें आवाज के जादूगर और इंडियन आइडल विनर सलमान अली पर टिकी रही. जैसे ही सलमान अली की एंट्री मंच पर हुई तो दर्शकों में भी उत्साह बढ़त गया, जिन्होंने कार्यक्रम के दौरान एक से बढ़कर एक फिल्मी नगमे सुना कर लोगों को मंत्र मुग्ध कर दिया.

इससे पहले मंच पर मुंबई के कलाकार मुकेश शर्मा ने 'नैनो ने थारी कैसा जादू किया रे, व घर आजा परदेसी' जैसे गाने गाकर माहौल को खुशनुमा बना दिया. इसके बाद रात करीब 9:30 बजे सलमान अली की एंट्री के साथ ही दर्शकों का उत्साह दोगुना हो गया. उन्होंने कैलाश खेर के गाने 'तेरी दीवानी' से कार्यक्रम की शुरुआत की. बाद में उन्होंने 'आजकल तेरे मेरे प्यार के चर्चे, गुलाबी आंखें, आजा आजा मैं हूं प्यार तेरा, बदन पर सितारे लपेटे हुए', जैसे पुराने फिल्मी नगमे सुनाकर लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया.

पढ़ें. कोटा महोत्सव में दिखे अजब-गजब रंग, सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने बांधा समा, देखें तस्वीरें

सलमान अली ने सूफियाना अंदाज में 'लाल मेरे और केसरिया बालम मांड' का गायन किया तो लोग उनकी गायकी के दीवाने हो गए. म्यूजिकल स्टार नाइट के दौरान सलमान अली ने पुराने गीतों 'कजरा मोहब्बत वाला, काला काला चश्मा, झूम बराबर' ने लोगों को थिरकने पर मजबूर कर दिया. लोगों का उत्साह देखकर सलमान अली भी मंच से नीचे उतरकर आ गए और भीड़ में आकर लोगों के बीच अपनी परफॉर्मेंस देने लगे. स्टार म्यूजिकल नाइट को देखने के लिए बड़ी तादात में झालरापाटन सहित झालावाड़ और अन्य कस्बों के लोग चंद्रभागा मेला मैदान पहुंचे थे. मुख्य अतिथि के रूप में कोटा रेंज की संभागीय आयुक्त प्रतिभा सिंह, आईजी प्रश्न कुमार खमेसरा, झालावाड़ डीजे आनंद रघुनाथन, झालावाड़ जिला कलेक्टर आलोक रंजन, झालावाड़ एसपी रिचा तोमर और तमाम अधिकारी मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details