अजमेर.जिले में नगर निगम के मेयर पद को लेकर मतदान संंपन्न हो गए हैं. मतदान को लेकर पार्षदों में काफी उत्साह देखा गया. जिले में मेयर पद को लेकर नगर निगम के 80 पार्षदों में मतदान में भाग लिया. भाजपा और कांग्रेस के पार्षद एक साथ बसों में पहुंचे. वहीं, सभी निर्दलीय उम्मीदवार अपने वाहनों से मतदान के लिए पहुंचे. इस बीच एक निर्दलीय पार्षद साइकिल पर नगर निगम मेयर पद के लिए पहुंचे और आकर्षण का केंद्र बन गए.
पढ़ें:जब पूरे विश्व की अर्थ व्यवस्था गड़बड़ा रही, तब केंद्र ने दिया देश को सशक्त बनाने वाला बजट : सीपी जोशी
भाजपा ने अपने पार्षदों की बाड़े बंदी कर रखी थी. सभी भाजपा पार्षद एक साथ मिनी बस में पहुंचे. वहीं, कांग्रेस ने मतदान के लिए अपने पार्षदों को एक जगह बुलाया और वहां से सभी एक साथ नगर निगम बस में पहुंचे. इसी तरह निर्दलीय पार्षद अपने वाहनों से मतदान करने आए. इस बीच वार्ड-62 से निर्दलीय पार्षद निक्की तूनवाल अकेले साइकिल पर पहुंचे. निक्की तूनवाल का अकेले साइकिल चलाकर नगर निगम में मतदान के लिए आना चर्चा का विषय बन गया. निक्की तूनवाल कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निर्दलीय चुनाव जीतकर आए हैं.
अजमेर में मेयर पद के चुनाव में साइकिल से पहुंचे पार्षद पढ़ें:अलवर में घरेलू हिंसा की पीड़िता के पिता पहुंचे SP ऑफिस, तेजस्विनी गौतम ने दिए FIR दर्ज कराने के निर्देश
निर्दलीय पार्षद निक्की तूनवाल ने कहा कि वो एक स्पोर्ट्स मैन हैं और स्वस्थ्य रहने के लिए साइकिल चलाते हैं. नगर निगम में भी वो साइकिल पर ही आया जाया करेंगे. निक्की तूनवाल का परिवार कांग्रेसी है. कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर निक्की निर्दलीय चुनाव लड़े और जीते. उन्होंने कहा कि वो ना कांग्रेस के साथ हैं और ना ही भाजपा के साथ हैं. वो निर्दलीय प्रत्याशी के तौर पर अपने वार्ड के विकास के लिए प्रयासरत रहेंगे. कांग्रेस के प्रति झुकाव पर निक्की ने कहा कि स्थानीय कांग्रेस के नेताओं को टिकट वितरण के लिए पहले सोचना चाहिए था.