राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

जिला कारागृह में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस, कैदियों ने ली अपराध से दूर रहने की शपथ - sikar news

झालावाड़ के जिला कारागार में स्वतंत्रता दिवस का आयोजन किया गया. जहां कैदियों ने देशभक्ति गीतों पर अपनी प्रस्तुतियां दी. साथ ही इस दौरान कैदियों ने अपराध से दूर रहने की शपथ भी ली.

independence day news , जिला कारागृह झालावाड़

By

Published : Aug 15, 2019, 5:29 PM IST

झालावाड़. जिला कारागार में 73वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जहां जिला कारागृह के डीएसपी राजपाल सिंह द्वारा झंडारोहण किया गया और तिरंगे को सलामी देते हुए राष्ट्रगान किया गया. कार्यक्रम में बंदियों ने देशभक्ति कार्यक्रम पेश किए गए. जिसमें कैदियों के द्वारा देशभक्ति गीत भी प्रस्तुत किये गए. स्वतंत्रता दिवस के इस खास अवसर पर जेल में बंद कैदियों को जेल प्रशासन द्वारा अपराध से दूर रहने के लिए प्रेरित किया गया. साथ ही बंदियों ने अपराध से दूर रहने की शपथ ली. इस दौरान जिला कारागार में मिठाई भी वितरित की गई.

जिला कारागृह में स्वतंत्रता दिवस का कार्यक्रम

माधोपुर में मनाया गया स्वतंत्रता दिवस

जिले के श्रीमाधोपुर में हल्की बूंदाबांदी के चलते उपखंड स्तरीय स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम देरी से शुरू हुआ. जहां उपखंड अधिकारियों के पहुंचने के बाद कार्यक्रम को शुरू किया गया . वहीं कार्यक्रम में महात्मा गांधी महाविद्यालय के एनसीसी बटालियन की छात्राओं ने कार्यक्रम के दौरान मार्च की. साथ ही कई तरह के सांसकृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपखंड अधिकारी लक्ष्मीकांत गुप्ता, तहसीलदार नईमुद्दीन खान साहब, विकास अधिकारी संपत कुमार सैनी, पंचायत समिति प्रधान सुमन निठारवाल, राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय के प्रधानाचार्य महेश कुमार शर्मा समेत कई अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे.

सलूम्बर में दिखा देश भक्ति का जज्बा

सलूम्बर में दिखा देश भक्ति का जज्बा

जिसके मन में उत्साह हो, उमंग हो, और जोश के साथ दिल में देश भक्ति का जज्बा हो उसे मौसम का फर्क नहीं पड़ता. कुछ ऐसा ही नजारा गुरुवार को सलूम्बर में देखने को मिला. जहां जिले के सलूम्बर उपखंड क्षेत्र के करावली कस्बें में गुरूवार सुबह से ही बारिश का दौर जारी रहा. लेकिन मौसम खराब होने के बाद भी क्षेत्र में स्वतंत्रता दिवस का पर्व बड़े ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया. करावली कस्बें के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मैदान पर ग्रामीणों की मौजूदगी में बारिश की बोछारों के बीच छात्र छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुती दी. वहीं बच्चों की प्रस्तुतियों ने ग्रामीणों को भी देश प्रेम की भावनाओं में झूमने पर मजबूर कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details