झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय के सामने महात्मा गांधी मनरेगा कार्मिक संघ के बैनर तले मनरेगा में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया. तकनीकी सहायकों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर पूर्व में जितने भी समझौते हुए थे उनको अभी तक लागू नहीं किया गया है. वहीं बार-बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. ऐसे में अब महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ की ओर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है.
तकनीकी सहायकों ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार से ट्रांसफर पॉलिसी के तहत समझौता हुआ था कि जो अल्प मानदेय में दूसरे जिले से आकर काम कर रहे हैं. उनको गृह जिले में भेजा जाएगा, लेकिन सरकार ने अभी तक ट्रांसफर पॉलिसी पर कोई काम नहीं किया है. इसके अलावा तकनीकी सहायक शुरू से 13,000 के अल्प वेतन में काम कर रहे हैं, जबकि महंगाई 2 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है. उसके बावजूद वेतन वृद्धि नहीं की गई है.