राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: मनरेगा के तकनीकी सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन, ये हैं मांगें - MNREGA technical assistants

झालावाड़ में सोमवार को महात्मा गांधी मनरेगा कार्मिक संघ के बैनर तले मनरेगा में काम कर रहे तकनीकी सहायकों ने अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि राज्य सरकार की ओर पूर्व में जितने भी समझौते हुए थे उनको अभी तक लागू नहीं किया गया है.

झालावाड़ की ताजा हिंदी खबरें, Performance of MNREGA employees
मनरेगा के तकनीकी सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

By

Published : Dec 28, 2020, 10:58 PM IST

झालावाड़.जिले के मिनी सचिवालय के सामने महात्मा गांधी मनरेगा कार्मिक संघ के बैनर तले मनरेगा में कार्यरत तकनीकी सहायक अनिश्चित कालीन धरना शुरू किया. तकनीकी सहायकों का कहना है कि राज्य सरकार की ओर पूर्व में जितने भी समझौते हुए थे उनको अभी तक लागू नहीं किया गया है. वहीं बार-बार धरना, प्रदर्शन और ज्ञापन के माध्यम से अवगत करवाने के बावजूद सरकार ने इस दिशा में कोई कदम नहीं उठाया है. ऐसे में अब महात्मा गांधी नरेगा कार्मिक संघ की ओर से अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया जा रहा है.

मनरेगा के तकनीकी सहायकों का अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन

तकनीकी सहायकों ने बताया कि पूर्व में राज्य सरकार से ट्रांसफर पॉलिसी के तहत समझौता हुआ था कि जो अल्प मानदेय में दूसरे जिले से आकर काम कर रहे हैं. उनको गृह जिले में भेजा जाएगा, लेकिन सरकार ने अभी तक ट्रांसफर पॉलिसी पर कोई काम नहीं किया है. इसके अलावा तकनीकी सहायक शुरू से 13,000 के अल्प वेतन में काम कर रहे हैं, जबकि महंगाई 2 गुना से ज्यादा बढ़ चुकी है. उसके बावजूद वेतन वृद्धि नहीं की गई है.

पढ़ें-झालावाड़ के इस मंदिर की नींव में भरा गया 11 हजार लीटर दूध, टैंकरों में भरकर लाए श्रद्धालु

तकनीकी सहायकों का कहना है कि एक और तो सरकार नरेगा में पूरा काम, पूरा दाम नाम से अभियान चला रही है, लेकिन दूसरी ओर जहां तकनीकी सहायक भी रेगुलर जेईएन की तरह काम करते हैं. फिर भी हमे बराबर तनख्वाह नहीं दी जाती है. ऐसे में सरकार की ओर से वादाखिलाफी करने से मनरेगा के तकनीकी सहायकों में असंतोष व्याप्त हो गया है. जिसके चलते तकनीकी सहायकों की ओर से राज्य सरकार के पूरा काम, पूरा दाम अभियान का बहिष्कार करते हुए अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन दिया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details