अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा में बदले मौसम के मिजाज से बुधवार को ठिठुरन बढ़ गई. सुबह और शाम रुक-रुककर हुई बारिश और हवा चलने से पारा चार डिग्री सेल्सियस लुढ़क गया. जिससे लोग घरों में दुबकने को मजबूर हो गए तो बाजारों में चहलपहल गायब रही.
बता दें, कि सुबह बच्चों को भीगते और ठिठुरते हुए स्कूल जाना पड़ा. सर्दी का आलम ये रहा कि लोग धूप के दीदार के तरस गए, वहीं प्रशासन की ओर से अलाव की व्यवस्था नहीं कराई गई. लोग खुद ही सर्दी से राहत पाने के लिए लकड़ी का जुगाड़ करके अलाव तापते नजर आए.