राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में हिंदी दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों का उद्घाटन

झालावाड़ में हिंदी दिवस के अवसर पर चार दिवसीय कार्यक्रमों का उद्घाटन किया गया. इन कार्यक्रमों में विचार गोष्ठी, श्रुति लेख, कविता पाठ, वाद-विवाद, निबंध लेखन, साइकिल संदेश रैली ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन किया जाएगा. यह चार दिवसीय कार्यक्रम जिला प्रशासन एवं भाषा व पुस्तकालय विभाग की ओर से आयोजित किया गया है.

four day program on hindi diwas, हिंदी दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रम

By

Published : Sep 15, 2019, 1:49 PM IST

झालावाड़. शहर में जिला प्रशासन और भाषा व पुस्तकालय विभाग की ओर से हिंदी दिवस के अवसर पर मनाए जा रहे चार दिवसीय कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया. यह कार्यक्रम राजकीय हरिश्चंद्र जिला पुस्तकालय में आयोजित किया गया. इन कार्यक्रमों में हिंदी भाषा के ज्ञान और संवर्धन के लिए काम किया जाएगा.

हिंदी दिवस पर चार दिवसीय कार्यक्रमों का उद्घाटन

हिंदी दिवस के शुभारंभ कार्यक्रम में राजभाषा अधिकारी हेमंत सिंह ने कहा कि हिंदी भाषा से ही हमारी और देश की पहचान है. ऐसे में हमें अधिक से अधिक हिंदी में ही लेखन और मौखिक कार्य करना चाहिए. साथ ही हिंदी भाषा में वार्तालाप और पत्र व्यवहार करते समय गर्व का अनुभव करना चाहिए.

पढ़ें: जयपुर : शराब पीकर गाड़ी चलाने वाले 241 लोगों के खिलाफ कार्रवाई

हिंदी में कार्य करने से न सिर्फ हमारी भाषा सशक्त होगी बल्कि हमारा मान और अस्मिता भी बढ़ेगी. कार्यक्रम के बाद कविता पाठ और श्रुति लेख प्रतियोगिता का आयोजन भी किया गया. जिसमें स्कूली छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. कार्यक्रम के दौरान वरिष्ठ कवि धनीराम समर्थ, परमानंद भारती, चेतन शर्मा चैतन्य, जगदीश नारायण सोनी, प्रकाश सोनी ने भी कअपने विचार व्यक्त किए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details