झालावाड़. जिले में कोरोना महामारी के बढ़ते प्रकोप व जिला अस्पताल में बेड की कमी को देखते हुए पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों के लिए रिजर्व पुलिस लाइन में 20 बेड के कोविड हेल्थ केयर सेंटर की शुरुआत की गई है. जिसका शुभारंभ झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू द्वारा किया गया.
पुलिस लाइन में कोविड केयर सेंटर का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि रिजर्व पुलिस लाइन में पुलिसकर्मियों व उनके परिजनों को कोरोना से संक्रमित होने पर 10 ऑक्सीजन बेड व 10 साधारण बेड का शुभारंभ किया गया है. आवश्यकता पड़ने पर साधारण बेड को भी ऑक्सीजन बेड में परिवर्तित कर दिया जाएगा. हर बेड पर ऑक्सीमीटर, थर्मामीटर, सैनिटाइजर व दवाइयों के किट की व्यवस्था की गई है.
पढ़ें-COVID-19 : जानें किस जिले में कितने खाली बचे हैं ऑक्सीजन बेड, ICU और वेंटिलेटर्स
इस हेल्थ केयर सेंटर में रोजाना ओपीडी में डॉ. विनीत अग्रवाल पुलिसकर्मियों तथा उनके परिजनों के लिए अपनी नियमित सेवाएं देकर मरीजों का उपचार करेंगे. ताकि पुलिस कर्मियों में कोरोना के शुरुआती लक्षणों का पता लगाने के बाद उपचार किया जा सके.
एसपी ने बताया कि संकट की घड़ी में जिला अस्पताल में बेड की कमी तथा पुलिसकर्मियों को इलाज में होने वाली परेशानी को देखते हुए हेल्थकेयर सेंटर खोला गया है. जिसमें व पुलिसकर्मी जिनका ऑक्सीजन लेवल 94 से कम है तथा कोरोना के लक्षण है. उनको भर्ती करते हुए इलाज किया जाएगा. साथ ही खाने की व्यवस्था भी की गई है. जिससे पुलिसकर्मी व उनके परिजनों को इसका लाभ मिलेगा. इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव, पुलिस उपाधीक्षक अमित कुमार एवं मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. साजिद खान भी मौजूद रहे.