अकलेरा (झालावाड़). टोंक में नाबालिग के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म की घटना को लेकर क्षेत्र के लोगो काफी आक्रोशित है. लोग लगातार मामले की उच्च स्तरिय जांच कर जल्द ही चारों आरोपियों को फांसी की सजा देने और पिड़िता के परिवार को सरकारी नौकरी के साथ 50 लाख रूपए की आर्थिक संबल राशि देने की मांग कर रहे हैं. इसी क्रम में शुक्रवार को समाज विशेष के युवाओं ने एसडीएम सुनिल पुनिया को ज्ञापन देकर पिड़िता को न्याय दिलाने की मांग की है.
इस दौरान ज्ञापन देने वालों में एडवोकेट जुझार सिंह गुर्जर, कंवरलाल बिंदाखेड़ा, धर्मराज गुर्जर, छात्र नेता विष्णु चाड़, अनारसिहं गुर्जर, समन्दर सिंह जसवन्त सिंह और भोनी सिहं गुर्जर के साथ कई और लोग भी मौजूद रहे.
गुर्जर महासभा जिला उपाध्यक्ष जसवंत सिंह गुर्जर ने बताया कि, गत 5 मई को मालपुरा तहसील में नाबालिका के साथ हुए सामुहिक दुष्कर्म को लेकर लोगों में गहरा रोष है. ऐसी जघन्य घटना को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
बता दें कि, टोंक जिले में मालपुरा तहसील के बाछेड़ा गांव की नाबालिका के साथ चार युवकों ने सामूहिक दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया था. जिसके बाद पुलिस ने चारों को गिरफ्तार कर लिया है.