झालावाड़.महिला फॉरेस्ट गार्ड के साथ पांच लोगों द्वारा सामूहिक ज्यादती करने का मामला सामने आया है. झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक को मिले परिवाद पर महिला पुलिस थाने में केस दर्ज हुआ है, जिसके बाद झालावाड़ डीएसपी द्वारा पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है.
महिला फॉरेस्ट गार्ड ने पांच लोगों पर लगाया ज्यादती का आरोप महिला थाना प्रभारी उमेश मेनारिया ने बताया कि वन विभाग में फॉरेस्ट गार्ड महिला ने सामूहिक ज्यादती को लेकर एसपी को परिवाद पेश किया है. महिला ने परिवाद में बताया है कि करीब तीन साल पहले उसकी करौली जिले के पीपलूपूरा गांव में प्रकाश गुर्जर से मुलाकात हुई थी, जिससे कुछ समय बाद उसकी अच्छी दोस्ती हो गई थी.
ऐसे में तीन सालों में आरोपी प्रकाश गुर्जर ने उसके साथ कई बार शारीरिक संबंध बनाए और आरोपी ने उससे करीब डेढ़ से दो लाख रुपये भी लिए. परिवाद में महिला ने आरोप लगाया है कि 24 अप्रैल 2019 को आरोपी और उसी के गांव के चार अन्य युवक कार से आए और उसके साथ कार में ही सामूहिक ज्यादती की.
पीड़िता ने कार्रवाई को लेकर एसपी कार्यालय में परिवाद सौंपा है. इस पर महिला थाने में पिपलूपुरा गांव निवासी प्रकाश गुर्जर, रामु गुर्जर, विजेंद्र गुर्जर, नृसिंह गुर्जर और अशोक गुर्जर के खिलाफ ज्यादती करने का मामला दर्ज किया है. इस मामले की जांच झालावाड़ डीएसपी अतुल साहू कर रहे हैं.