राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: औषधि नियंत्रण विभाग ने शिकायत के बाद शहर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का किया निरक्षण - फार्मासिस्ट

मेडिकल स्टोर्स पर बिना फार्मासिस्ट और लाइसेंस के ही दवाइयों की बिक्री की सूचना मिलने पर झालावाड़ के औषधि नियंत्रण विभाग ने शहर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का औचक निरीक्षण किया है. इसके साथ ही दवा का रिकॉर्ड रखने और मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की मौजूदगी और लाइसेंस को लेकर जांच भी की.

झालावाड़ की खबर, Drug control department in jhalawar

By

Published : Oct 4, 2019, 4:47 PM IST

झालावाड़.जिले के औषधि नियंत्रण विभाग ने एक्शन मोड में आते हुए क्षेत्र के कई मेडिकल स्टोर का निरीक्षण किया. ड्रग इंस्पेक्टर ने ड्रग कंट्रोल ऑफिसरों की एक टीम गठित करते हुए शहर के एक दर्जन मेडिकल स्टोर्स का निरीक्षण किया. इसके साथ ही उन्होंने दवाओं के सही भंडारण, दवा का रिकॉर्ड रखने और मेडिकल स्टोर्स पर फार्मासिस्ट की मौजूदगी और लाइसेंस को लेकर जांच की.

इस दौरान अधिकारियों ने दवाओं की खरीद और बिक्री की पर्चियों की भी जांच की है. उसके बाद ड्रग कंट्रोल ऑफीसरों की टीम ने जांच करते हुए एक रिपोर्ट तैयार की. बता दें कि यह रिपोर्ट ड्रग इंस्पेक्टर को सौंपी जाएगी. उसके बाद मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की जाएगी.

औषधि नियंत्रण विभाग ने शहर मेडिकल स्टोर्स का निरक्षण किया

पढ़ें- राजस्थान क्रिकेट के मुखिया बन गए वैभव गहलोत

झालावाड़ के सीएमएचओ डॉ साजिद खान ने बताया कि विभाग को सूचना मिली थी कि मेडिकल स्टोर्स पर बिना फार्मासिस्ट के ही दवाइयों का वितरण किया जा रहा है और दवाइयों की खरीद और बिक्री का कोई हिसाब-किताब नहीं रखा जा रहा है. ऐसे में विभाग ने टीम का गठन करते हुए शहर के दर्जनभर मेडिकल स्टोर्स पर दबिश देते हुए जांच की है. जिनकी रिपोर्ट तैयार की जा रही है. उसके आधार पर ही मेडिकल स्टोर्स पर कार्रवाई की जाएगी.

बता दें, टीम ने शहर की श्री जिंदल मेडिकल, असंज मेडिकल, अमन मेडिकल, शर्मा मेडिकल, बीसी मेडिकल, संतोष मेडिकल, श्रीहरिकल्ला मेडिकल, न्यू इंडियन मेडिकल, आरोग्य मेडिकल, एलएन मेडिकल, रिलीफ मेडिकल और विनायक मेडिकल का निरीक्षण किया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details