राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष, महिला घायल - झालावाड़ में जमीनी विवाद

झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में लड़ाई हो गई. इस लड़ाई में एक महिला भी गंभीर रूप से घायल हो गई.

झालावाड़ में दो पक्षों में लड़ाई, Two sides fight in Jhalawar, Bloody conflict between two sides, दो पक्षों के बीच खूनी संघर्ष, झालावाड़ में खूनी संघर्ष, Bloody conflict in Jhalawar

By

Published : Sep 25, 2019, 10:52 AM IST

झालावाड़.सारोला थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के सर पर गंडासी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष

दरअसल, मामला झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र का है. यहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि उनके ही गांव के ही प्रहलाद गुर्जर और उदयलाल गुर्जर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते बुधवार सुबह उन्होंने धमकी दी थी कि तुम्हारा बेटा देवराज अगर घर से बाहर निकला तो उसे जान से मार देंगे. जिसके बाद प्रेमबाई ने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

पढ़ेंः पैर फिसलने से आहू नदी में गिरा युवक, सर्च ऑपरेशन जारी

लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की. ऐसे में दूसरे पक्ष के लोगों ने पहले तो महिला की बेटी के साथ छेड़छाड़ की और उसके बाद महिला के सर पर वार किया जिसकी वजह से महिला घायल हो गई. परिजनों ने पुलिस पर भी गंभीर आरोप लगाए है. परिजनों का कहना है कि पहले ही रिपोर्ट दर्ज किए जाने के बावजूद भी उचित कार्रवाई नहीं की जा रही है और मामले को दबाने का प्रयास किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details