झालावाड़.सारोला थाना क्षेत्र में दो पक्षों में जमीनी विवाद के चलते खूनी संघर्ष का मामला सामने आया है. जिसमें एक महिला के सर पर गंडासी से वार कर दिया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
दरअसल, मामला झालावाड़ के सारोला थाना क्षेत्र का है. यहां जमीनी विवाद के चलते दो पक्षों में खूनी संघर्ष हो गया. जिसमें एक महिला गंभीर रूप से घायल हो गई. महिला के परिजनों ने बताया कि उनके ही गांव के ही प्रहलाद गुर्जर और उदयलाल गुर्जर से जमीन को लेकर विवाद चल रहा था. जिसके चलते बुधवार सुबह उन्होंने धमकी दी थी कि तुम्हारा बेटा देवराज अगर घर से बाहर निकला तो उसे जान से मार देंगे. जिसके बाद प्रेमबाई ने थाने में भी रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.