राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में प्रधान पदों पर बीजेपी का दबदबा, 8 में से 6 पंचायत समितियों पर बनाए प्रधान - राजस्थान ताजा हिंदी खबरें

झालावाड़ में पंचायती राज के चुनावों में भारतीय जनता पार्टी का दबदबा देखने को मिला है. जिले की 8 में से 6 पंचायत समितियों में बीजेपी ने अपने प्रधान बनाए हैं, जबकि कांग्रेस पार्टी 2 पर ही अपना प्रधान बना पाई है.

Panchayat Samiti elections in Rajasthan, Panchayat Samiti elections in Jhalawar
झालावाड़ में प्रधान पदों पर बीजेपी का दबदबा

By

Published : Dec 11, 2020, 4:01 AM IST

झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत गुरुवार को जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पदों के चुनाव सम्पन्न हुए. चुनाव पश्चात संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है. जिले की बकानी पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए भाजपा के मोतीलाल निर्विरोध घोषित किए गए. यहां पर 17 सीटों में से 14 बीजेपी ने जीती थी तथा कांग्रेस 3 पर ही सिमट गई थी.

वहीं पंचायत समिति खानपुर में भाजपा की शीला कुमारी प्रधान चुनी गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी शीला कुमारी को 12 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कैलाशी बाई को 7 ही वोट मिल पाए, जिससे बीजेपी ने यहां पर आसानी से जीत हासिल कर ली.

पंचायत समिति झालरापाटन में भी भाजपा की भावना झाला प्रधान चुनी गई हैं. भाजपा प्रत्याशी भावना को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मधु झाला को 9 ही मत मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की भावना झाला 3 मतों से जीतकर प्रधान बनी.

पंचायत समिति अकलेरा में कांग्रेस की टीना नामदेव प्रधान बनी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी टीना नामदेव को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा के रोशन सिंह को 11 मत मिले. ऐसे में कांग्रेस की टीना नामदेव महज 1 वोट से जीतकर अकलेरा की प्रधान बनने में कामयाब रही.

पढ़ें-राजस्थान पंचायती राज चुनाव 2020: बीजेपी हो या कांग्रेस, परिवारवाद का खिला फूल, 7 जिला प्रमुख और 12 प्रधान बने

पंचायत समिति डग में भी कांग्रेस की कमला बाई प्रधान चुनी गई. कांग्रेस प्रत्याशी कमला बाई को 17 मत प्राप्त हुए, वहीं भाजपा के राजेन्द्र सिंह को 8 ही वोट मिल पाए. ऐसे में कांग्रेस की कमला बाई 9 मतों से जीतकर प्रधान बनी.

पंचायत समिति पिड़ावा में भाजपा की सीता कुमारी प्रधान चुनी गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी सीता कुमारी को 18 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी कारीबाई को महज 3 ही मत मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की सीता कुमारी ने 15 वोटों से शानदार जीत हासिल करते हुए प्रधान बनी.

इसके अलावा पंचायत समिति भवानीमण्डी में भाजपा के सुल्तान सिंह प्रधान बने हैं. उन्होंने 21 में से 13 मत प्राप्त किए, जबकि कांग्रेस के रोड़ सिंह को 8 ही मत मिले. जिससे भाजपा के सुल्तान सिंह 5 वोटों से जीत गए.

इसके अलावा पंचायत समिति मनोहरथाना में भाजपा की रामकन्या बाई प्रधान चुनी गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी रामकन्या बाई को 17 मत प्राप्त हुए, जबकि कर कांग्रेस प्रत्याशी समीना को 4 मत ही मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की राम कन्या बाई ने 13 मतों से जीत हासिल की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details