झालावाड़. पंचायती राज चुनाव 2020 के तहत गुरुवार को जिले की समस्त पंचायत समितियों के प्रधान पदों के चुनाव सम्पन्न हुए. चुनाव पश्चात संबंधित निर्वाचन क्षेत्र के रिटर्निंग अधिकारियों द्वारा परिणाम घोषित किए गए, जिसमें बीजेपी का दबदबा देखने को मिला है. जिले की बकानी पंचायत समिति में प्रधान पद के लिए भाजपा के मोतीलाल निर्विरोध घोषित किए गए. यहां पर 17 सीटों में से 14 बीजेपी ने जीती थी तथा कांग्रेस 3 पर ही सिमट गई थी.
वहीं पंचायत समिति खानपुर में भाजपा की शीला कुमारी प्रधान चुनी गई हैं. बीजेपी प्रत्याशी शीला कुमारी को 12 वोट मिले, वहीं कांग्रेस प्रत्याशी कैलाशी बाई को 7 ही वोट मिल पाए, जिससे बीजेपी ने यहां पर आसानी से जीत हासिल कर ली.
पंचायत समिति झालरापाटन में भी भाजपा की भावना झाला प्रधान चुनी गई हैं. भाजपा प्रत्याशी भावना को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि कांग्रेस प्रत्याशी मधु झाला को 9 ही मत मिल पाए. ऐसे में बीजेपी की भावना झाला 3 मतों से जीतकर प्रधान बनी.
पंचायत समिति अकलेरा में कांग्रेस की टीना नामदेव प्रधान बनी हैं. कांग्रेस प्रत्याशी टीना नामदेव को 12 मत प्राप्त हुए, जबकि भाजपा के रोशन सिंह को 11 मत मिले. ऐसे में कांग्रेस की टीना नामदेव महज 1 वोट से जीतकर अकलेरा की प्रधान बनने में कामयाब रही.