राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

इरशाद हत्याकांड: 20 दिन बाद भी नहीं हुई मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी, परिजनों ने दी सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी - Irshad massacre

झालावाड़ के इरशाद हत्याकांड में बुधवार को राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस और मृतक के परिजनों ने रैली निकालते हुए विरोध प्रदर्शन किया. परिजनों ने जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर मुख्य आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की है. वहीं, आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने पर सीएम आवास के सामने आमरण अनशन पर बैठने की चेतावनी भी दी.

इरशाद हत्याकांड, Irshad massacre

By

Published : Nov 6, 2019, 4:14 PM IST

झालावाड़.जिले में हुए इरशाद हत्याकांड के 20 दिन हो गए हैं. वहीं, हत्याकांड के 20 दिन बाद भी अभी तक मुख्य आरोपी की गिरफ्तारी नहीं हुई है, जिसे लेकर शहर के लोगों में आक्रोश है. बुधवार को इसके विरोध में राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के नेतृत्व में शहर में रैली निकाली तथा मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. ब्रिगेड ने मृतक के घर से रैली शुरू करते हुए झालावाड़ शहर के मुख्य मार्गों से रैली निकाली और मिनी सचिवालय में आकर रैली समाप्त की. जहां पर पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की.

इरशाद हत्याकांड मामले में विरोध प्रदर्शन

मामले को लेकर मृतक के परिजनों का कहना है कि इरशाद की हत्या के 20 दिन हो जाने के बाद भी अभी तक मुख्य आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने कहा कि जिन दो आरोपियों को पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है, उन्होंने भी सरेंडर किया था. परिजनों ने पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा कि पुलिस इस मामले में सिर्फ लीपापोती कर रही है और आरोपियों को बचाने का काम कर रही है. परिजनों ने मांग की है कि जल्द से जल्द आरोपियों को गिरफ्तार किया जाए.

पढ़ें- इरशाद हत्याकांड मामलाः पुलिस ने 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार, 3 अभी भी फरार

वहीं, राजीव गांधी ब्रिगेड कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष सलीम भारती का कहना है कि इस मामले को लेकर अगर जल्द गिरफ्तारी नहीं हुई तो कोटा आईजी से मुलाकात करते हुए जांच की मांग की जाएगी. उन्होंने कहा कि ब्रिगेड कांग्रेस की ओर से सभी जिला मुख्यालयों पर धरना प्रदर्शन और ज्ञापन दिए जाएंगे. सलीम भारती ने कहा कि अगर इसके बाद भी अगर गिरफ्तारी नहीं होती है तो मुख्यमंत्री आवास के सामने आमरण अनशन किया जाएगा.

गौरतलब है कि झालावाड़ शहर की चंदा महाराज पुलिया इलाके में 15 अक्टूबर को इरशाद नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी थी. जिसके बाद पुलिस ने 2 आरोपियों को तो गिरफ्तार कर लिया था लेकिन हत्याकांड के मुख्य आरोपी सहित 3 आरोपी अभी भी फरार हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details