अकलेरा (झालावाड़). जिले के अकलेरा क्षेत्र में मनोहरथाना झालावाड़ सड़क मार्ग के दो थानों में मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की गई. वहीं, असनावर थाना अधिकारी मुंशी राम ने बताया कि डूंगर गांव की घाटी पर मारुति कार से 20 किलो 400 ग्राम डोडा चूरा जब्त किया गया. इस दौरान कार चालक शंकरलाल को गिरफ्तार किया गया है.
वहीं, झालावाड़ डिपो की मनोहरथाना-अलवर बस से डोडा चूरा की तस्करी करने के मामले में अकलेरा पुलिस ने परिचालक गुमान सिंह को भी गिरफ्तार किया है. पुलिस उप-अधीक्षक जसवीर मीणा ने बताया कि पुलिस अधीक्षक झालावाड़ और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव के निर्देशन में क्षेत्र में चल रही अवैध मादक पदार्थों की तस्करी और अपराधों की रोकथाम अभियान के चलते पुलिस जाब्ता अकलेरा थाने के सामने नाकेबन्दी कर रहा था. इस दौरान अकलेरा की तरफ से गुरुवार रात करीब 7 बजे रोडवेज बस को रोककर अभियान के तहत तलाशी ली गई.