राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे 15 क्विंटल डोडा चूरा, दो तस्कर गिरफ्तार - अवैध डोडा चूरा की तस्करी

झालावाड़ जिले के भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने दो मादक पदार्थ तस्‍करों को गिरफ्तार किया है. दोनों से 15 क्विंटल 18 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया गया है. तस्‍कर ये डोडा चूरा लहसुन के कट्टों की आड़ में ले जा रहे थे.

Illegal doda saw dust seized in Jhalawar, two smugglers arrested
लहसुन के कट्टों के बीच छुपा ले जा रहे थे डोडा चूरा, 15 क्विंटल डोडा चूरा बरामद, दो तस्कर गिरफ्तार

By

Published : Sep 23, 2022, 3:35 PM IST

Updated : Sep 23, 2022, 11:34 PM IST

झालावाड़. जिले की भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लहसुन के कट्टों के बीच छुपा कर ले जा रहे अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों तस्करों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक में भरा 15 क्विंटल 18 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.

शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले भर में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया इलाके के जुल्मी तिराहे पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक ट्रक पुलिस को देखकर दूसरे रास्ते पर जाने लगा.

झालावाड़ पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ की बड़ी कार्रवाई...

पढ़ें:Police Action on Smugglers: पुलिस के हत्थे चढ़े मादक पदार्थ के तस्कर, 18 क्विंटल डोडा चूरा व 4 किलो अफीम के साथ 4 आरोपी गिरफ्तार

संदेह होने पर जब पुलिस ने ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, तो ट्रक के अंदर लहसुन के कट्टों के बीच छुपा कर रखे गए अवैध मादक पदार्थ अफीम डोडा चुरा के कट्टे बरामद हुए. इसमें 15 क्विंटल 18 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा निकला. इस पर पुलिस ने ट्रक में सवार बीकानेर निवासी दोनों तस्कर भवानीदान चारण और दिनेशदान चारण को गिरफ्तार कर लिया हैं. फिलहाल पुलिस गिरफ्तार दोनों तस्करों से इनके पूरे नेटवर्क के बारे में गहन पूछताछ करने में जुटी हुई है.

Last Updated : Sep 23, 2022, 11:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details