झालावाड़. जिले की भवानीमंडी थाना क्षेत्र में पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए एक ट्रक में लहसुन के कट्टों के बीच छुपा कर ले जा रहे अवैध अफीम डोडा चूरा सहित दो तस्करों को गिरफ्तार किया है. इन दोनों तस्करों के कब्जे से पुलिस ने ट्रक में भरा 15 क्विंटल 18 किलो 480 ग्राम अवैध अफीम डोडा चूरा बरामद किया है.
शुक्रवार को जिला पुलिस अधीक्षक एसपी ऋचा तोमर ने बताया कि जिले भर में पुलिस मुख्यालय के निर्देश पर अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी के तहत भवानीमंडी थाना क्षेत्र के पिपलिया इलाके के जुल्मी तिराहे पर पुलिस ने नाकाबंदी कर रखी थी. इसी दौरान एक ट्रक पुलिस को देखकर दूसरे रास्ते पर जाने लगा.