राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

CAA एक्ट वापस लिए जाने और जामिया के विद्यार्थियों पर कार्रवाई के विरोध में रैली निकालकर जताया विरोध - Civil amendment act

झालावाड़ की ईदगाह कमेटी ने शहर में रैली निकालते हुए नागरिक संशोधन अधिनियम और इसका विरोध कर रहे जामिया मिलिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा की गई कार्रवाई के विरोध में प्रदर्शन किया और एक्ट को वापस लेने की मांग की.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर, सीए एक्ट, जामिया के विद्यार्थियों पर कार्रवाई
ईदगाह कमेटी ने रैली निकालकर जताया विरोध

By

Published : Dec 21, 2019, 12:42 PM IST

झालावाड़.शहर की ईदगाह कमेटी के द्वारा नागरिक संशोधन अधिनियम और जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पर पुलिस द्वारा की गई. मारपीट के विरोध में रैली निकाली गई. यह रैली झालावाड़ शहर के मुख्य मार्गों से होते हुए मिनी सचिवालय में आकर खत्म हुई. जहां पर एक्ट के विरोध में प्रदर्शन किया गया.

ईदगाह कमेटी ने रैली निकालकर जताया विरोध

मुस्लिम समाज के नेताओं का कहना है कि केंद्र सरकार द्वारा सीएए एक्ट पारित किया गया है, जो कि संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकार समानता का अधिकार और संविधान कि धर्म निरपेक्षता की आत्मा पर कुठाराघात है. केंद्र सरकार द्वारा विशेषकर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों को निशाना बनाते हुए देश के सांप्रदायिक सौहार्द को बिगाड़ने और धर्मों और वर्गों के बीच शत्रुता फैलाने का काम किया जा रहा है. इन सब का विरोध कर रहे लोगों पर विशेषकर जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों पर बर्बरता पूर्ण कार्रवाई की जा रही है, जिसकी समस्त भारतीय नागरिक निंदा करते हैं.

ऐसे में हम मांग करते हैं कि इस अव्यावहारिक और अवैधानिक कानून को वापस लिया जाए. जिससे देश के अल्पसंख्यक सहित सभी नागरिकों के संविधान द्वारा प्रदत्त मौलिक अधिकारों की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके.

पढ़ेंः ख्वाजा की दरगाह पर मुस्लिम समाज ने काले झंडे लगाकर CAA का किया विरोध, बाजुओं पर काली पट्टी भी बांधी

रैली में शामिल लोगों का कहना है कि देश की शांति, भाईचारे और भारत की लोकतांत्रिक व्यवस्था बनाए रखने के लिए इस एक्ट के वापस लिया जाना अति आवश्यक है. इसलिए जब तक इस एक्ट को वापस नहीं लिया जाएगा, तब तक सड़कों पर आकर प्रदर्शन किया जाएगा. इस दौरान ईदगाह कमेटी के द्वारा राष्ट्रपति के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details