अकलेरा (झालावाड़). ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी के पति ने चुनाव में धांधली का आरोप लगाया है. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है कि फर्जी तरीके से दूसरे प्रत्याशी को जीताया गया है. आरोप है कि शिकायत करने पर भी रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट ने कोई सुनवाई नहीं की.
अकलेरा पंचायत समिति की ग्राम पंचायत सरड़ा में सरपंच और वार्ड पंच के चुनाव में एक सरपंच पद प्रत्याशी बिंदिया के पति ने मतगणना में विपक्षी समर्थकों और अधिकारियों पर धांधली का आरोप लगाया है. प्रत्याशी पति का कहना है, कि फर्जी तरीके से अन्य सरपंच प्रत्याशी को 2 वोटों से जिताया गया है. इस मामले में रिटर्निंग अधिकारी और जोनल मजिस्ट्रेट को पूरी बात बताई गई, लेकिन उन्होंने कोई सुनवाई नहीं की. सरपंच प्रत्याशी के पति का कहना है, कि मतगणना के दौरान 2 वोट से विजयी अन्य सरपंच पद प्रत्याशी को बिंदिया की अनुपस्थिति और बिना संतुष्टि के शपथ दिलवा दिया गया.