राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

प्रेम प्रसंग के शक में निर्मम हत्या, आरोपी सगे भाई गिरफ्तार - प्रेम प्रसंग के शक में निर्मम हत्या

झालावाड़ की डग पुलिस ने प्रेम प्रसंग के शक के चलते एक व्यक्ति की हत्या के मामले में दो सगे भाईयों को गिरफ्तार किया (2 arrested in murder case in Jhalawar) है. आरोपी को शक था कि कुशाल नाम के व्यक्ति का प्रेम संबंध उसकी पत्नी से है. इससे आक्रोशित पति ने अपने भाई संग मिलकर कथित प्रेमी कुशाल की निर्मम हत्या कर दी थी.

Husband killed lover of wife in Jhalawar, two accused arrested by police
प्रेम प्रसंग के शक में निर्मम हत्या, आरोपी सगे भाई गिरफ्तार

By

Published : Jan 10, 2023, 5:06 PM IST

झालावाड़. जिले की डग पुलिस ने एक व्यक्ति की निर्मम हत्या के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया (brothers arrested in murder of a man in Jhalawar) है. पुलिस का कहना है कि हत्या की वजह विवाहेत्तर संबंध हैं. डग थाना क्षेत्र में हुई इस हत्या के मामले में पुलिस ने 24 घंटे में हत्या के आरोपियों को धर दबोचा.

सारंगखेड़ा गांव निवासी कुशाल सिंह की निर्मम हत्या करने के मामले में डग पुलिस ने दोनों आरोपी सगे भाई कुशाल सिंह व गोपाल सिंह को गिरप्तार करने में सफलता हासिल की. दोनों आरोपी सारंगखेड़ा गांव निवासी हैं. आरोपियों ने कुशाल को अपने खेत पर बुलाया था. इस दौरान दोनों आरोपियों ने कुशाल की पत्थरों से पीट—पीटकर हत्या कर दी थी. हत्या का मुख्य कारण आरोपी गोपाल सिंह की पत्नी के साथ कुशाल का प्रेम प्रसंग बताया जा रहा है.

पढ़ें:Firing in Bharatpur: प्रेम प्रसंग से नाराज पति ने पत्नी पर की फायरिंग...गंभीर हालत में भर्ती

जिला पुलिस अधीक्षक ऋचा तोमर ने बताया कि पुलिस थाना डग पर हत्या के प्रकरण में आरोपी दोनों सगे भाईयों गोपालसिंह और कुशाल सिंह पुत्र कालुसिंह को पुलिस ने घटना के 24 घंटों में गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की है. हत्या के मामले में थानाधिकारी थाना डग अमरनाथ जोगी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया था. इस टीम ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए आरोपियों को घटना के 24 घंटे में ही दबोच लिया. आरोपी गोपाल सिंह को अपनी पत्नि का कुशाल सिंह से प्रेम प्रसंग होने का शक था. इसी के चलते गोपाल सिंह व उसके सगे भाई कुशाल सिंह ने घटना को अंजाम दिया.

पढ़ें:Murder in Love Affair in Alwar : पुलिस ने 8 घंटे में किया हत्या के मामले का खुलासा...

बता दें कि प्रेम प्रसंग के शक के चलते जिले में पहले भी कई हत्याएं हो चुकी हैं. ऐसा ही एक मामला कुछ महीनों पहले क्षेत्र में सामने आया था. मामले के अनुसार जनवरी 2022 के अंतिम सप्ताह में अकलेरा थाना क्षेत्र में एक शिक्षक की लाश कार में मिली थी. रिपोर्ट के अनुसार शिक्षक पति को शक था कि उसकी पत्नी का प्रेम प्रसंग उसके ही छोटे भाई से चल रहा था. छोटे भाई ने अपनी भाभी को अलग से मोबाइल भी दे रखा था. पुलिस के अनुसार इससे पहले भी मृतक की पत्नी ने पति की हत्या करने की कोशिश की थी. पुलिस पूछताछ में मृतक की पत्नी और उसके भाई ने प्रेम प्रसंग के चलते पति को रास्ते से हटाने के लिए हत्या करना कबूल कर लिया था.

ABOUT THE AUTHOR

...view details