राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अच्छी पहल : कुक ने मेस में खिलाया खाना तो बेटी की शादी पर पुलिस कर्मियों  ने किया 1 लाख का कन्यादान - झालावाड़ न्यूज

झालावाड़ पुलिस ने शुक्रवार को अपना सामाजिक सरोकार दिखाते हुए कोतवाली थाने में रसोइया की बेटी की शादी में एक लाख पांच सौ रुपये का आर्थिक सहयोग किया है. यह राशि करीब  80 पुलिसकर्मियों ने बेटी को भेंट की है.

झालावाड़ न्यूज, jhalawar news
झालावाड़ पुलिस ने बेटी की शादी के लिए रसोइए को सौंपी 1 लाख पांच सौ रुपये की सहायता राशि

By

Published : Jan 10, 2020, 11:43 PM IST

झालावाड़.जिला पुलिस का एक रूप उस वक्त देखने को मिला जब उन्होंने अपना सामाजिक सरोकार दिखाते हुए कोतवाली थाने के रसोइया की बेटी की शादी के लिए 1 लाख पांच सौ रुपये की सहायता राशि सौंपी. कोतवाली थाने के पुलिसकर्मियों ने एडिशनल एसपी तथा डिप्टी एसपी के सहयोग से थाने में खाना बनाने वाले रमेश नाम के व्यक्ति की बेटी की शादी के लिए आर्थिक सहयोग किया है.

झालावाड़ पुलिस ने बेटी की शादी के लिए रसोइए को सौंपी 1 लाख पांच सौ रुपये की सहायता राशि

बता दें कि रमेश नाम का व्यक्ति पिछले 11 वर्षों से कोतवाली थाने में खाना बनाते हुए अपनी सेवाएं दे रहा है. वहीं परसों उसकी बेटी की शादी है. ऐसे में एडिशनल एसपी राजेश यादव ने शुक्रवार को कोतवाली थाना परिसर में थाने के पुलिस कर्मियों के साथ रमेश को सहायता राशि सौंपी. इस दौरान रसोइया की बेटी ने सभी पुलिसकर्मियों के पैर छूकर आशीर्वाद प्राप्त किया.

पढ़ेंःबूंदी: अतिक्रमण हटाओ अभियान की शुरुआत, कर्मचारियों और दुकानदारों के बीच हुई कहासुनी

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक राजेश यादव ने बताया कि रमेश नाम का व्यक्ति 11 वर्षों से कोतवाली थाने में काम कर रहा है तथा उसके दो बेटियां हैं, जिसमें से एक कि परसों शादी होने जा रही है. ऐसे में कोतवाली थाने ने उसकी बेटी की शादी में आर्थिक सहयोग के लिए 1 लाख पांच सौ रुपये की राशि एकत्रित की जो आज उसे सौंप दी गई है. इस सहयोग राशि में थाने के करीब 80 पुलिसकर्मियों ने सहयोग किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details