झालावाड़. बकानी थाना क्षेत्र के स्टेट हाइवे 89 पर रीछवा कस्बे के पास सड़क किनारे बड़ी मात्रा में दवाइयां बिखरी पड़ी मिली. साथ ही दवाइयों के पैकिंग डिब्बे भी लावारिस हालत में पड़े मिले.
इतनी बड़ी मात्रा में दवाइयां कहां से आई, ये बात ग्रामीणों में चर्चा का विषय बनी हुई है. मामले की जानकारी मिलने पर बकानी थाना पुलिस भी एक ऑटो को लेकर मौके पर पहुंची और सारी दवाइयों को समेटकर पुलिस थाने लेकर गई. इसको लेकर पुलिस का अंदेशा है कि किसी वाहन से ये दवाइयां सड़क के किनारे गिर कर बिखर गई होंगी.
ग्रामीणों का कहना है कि जान-बूझकर किसी ने सड़क के किनारे दवाइयों को झाड़ियों में फेंका है. अगर दवाइयां एक्सपायरी हो गई तो चिकित्सा विभाग की गाइड लाइन के अनुसार एक्सपायरी दवाईयां या तो कंपनी में वापस भिजवाई जाती हैं या फिर जिला डिस्पोजल केंद्र पर इनको भिजवा कर डिस्पोज करवाया जाता है.