राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः कटाई के लिए फसलें तैयार, लेकिन लॉकडाउन में फंसे किसान - jhalwar news

लॉकडाउन के जरिए एक तरफ जन-जीवन प्रभावित है, दूसरी और किसानों की भी मुसीबतें बढ़ गई हैं. गेहूं-चने, सरसों का फसल खेत में तैयार खड़ी है, लेकिन किसान लॉकडाउन के चलते उनकी कटाई नहीं कर पा रहे हैं.

झालावाड़ न्यूज, jhalwar news
एक तरफ प्राकृतिक आपदा दूसरी तरफ कोरोनावायरस

By

Published : Mar 27, 2020, 11:34 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). दुनिया भर में फैले कोरोना वायरस से लगातार लोगों की जान जा रही है. लॉक डाउन से एक तरफ लोगों का इस बीमारी से बचाव हो रहा है. वहीं दूसरी तरफ इससे किसानों के माथे पर चिंता की लकीरे भी देखने को मिल रही है.

एक तरफ प्राकृतिक आपदा दूसरी तरफ कोरोनावायरस

झालावाड़ जिला कृषि प्रधान क्षेत्र है और गेहूं-चने सरसों सभी उत्पादनों में प्रदेश में नंबर वन पर है. इन दिनों गेहूं, चना, सरसों सभी की फसलें पक कर कटाई के लिए तैयार है. लेकिन, कोरोना वायरस के प्रकोप का असर किसानों की खून पसीने की गेहूं-चने सरसों की फसल पर देखने को मिला है.

पढ़ें-अलवर के भपंग वादक ने कोरोना वायरस पर बनाया गाना, लोगों को कर रहे जागरूक

ये समय किसानों की गेहूं-चने सरसों की फसल की कटाई का होता है लेकिन, कोरोना वायरस के चलते जिले को लॉक डाउन कर दिया है, अब 21 दिनों तक बंद रहेगा. लॉकडाउन के दौरान किसान अपने गेहूं-चने सरसों की खड़ी फसल की कटाई नहीं कर पाएंगे. साथ ही बेमौसम हो रही बरसात से फसल के नुकसान होने का डर है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details