भोपालगढ़ (जोधपुर).पूरे देश में होली महोत्सव के रूप में अपनी अलग पहचान रखने वाली रामस्नेही संप्रदाय रामधाम खेड़ापा पीठ पर 16 दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया. कार्यक्रम के तहत मंगलवार से विभिन्न धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन शुरू होगा, खेड़ापा रामधाम पीठ के आचार्य पुरुषोत्तम दास महाराज के सानिध्य में पुलिस प्रशासन ने समुचित व्यवस्थाओं का जायजा लिया
भारत वर्ष में स्थित रामस्नेही सम्प्रदाय की प्रमुख पीठ रामधाम खेड़ापा में हर साल की तरह इस साल भी होली मेला और फूलडोल मेला का भव्य आयोजन किया जा रहा है. रामधाम के उत्तराधिकारी गोविंदराम शास्त्री ने बताया कि होली मेला सत्संग महोत्सव की तैयारियां पुरी कर ली गई है. अन्तर्राष्ट्रीय रामस्नेही संप्रदाय आचार्य पीठ रामधाम खेड़ापा में होली मेला महोत्सव आयोजन आचार्य पुरुषोत्तमदास महाराज के पावन सानिध्य में और उत्तराधिकारी संत गोविंदराम शास्त्री के निर्देशन में 16 दिवसीय सत्संग आयोजन किया जाएगा.
पढ़ेंःकोरोनो का कहर कम नहीं हुआ तो बर्बाद हो जाएगी जोधपुर हैंडीक्राफ्ट इंडस्ट्रीज...
जिसमें मंगलवार से प्रथम चरण में श्री भक्तमाल कथा मलूक पीठाधीश्वर आचार्य राजेंद्रदास देवाचार्य महाराज के मुखारविंद, द्वितीय चरण में होली मेला महोत्सव जागरण और तृतीय चरण में श्रीमद्भागवत कथा रामधाम सींथल पीठाधीश्वर आचार्य क्षमाराम महाराज के मुखारविंद से की जाएगी. मेला आयोजन समिति के मार्गदर्शन में खेड़ापा पुलिस थानाधिकारी केशाराम बांता ने कथा स्थल और व्यवस्था का अवलोकन कर सुरक्षा व्यवस्था की जिम्मेदारी ली. कथा पंडाल को आकर्षक रोशनी और भव्यता के साथ सजाया गया.