झालावाड़. शहर में महिला दिवस के अवसर पर अनोखा नजारा देखने को मिला, जब झालावाड़ जिले की पुलिस कप्तान रिचा तोमर को उनके निवास पर जाकर पुलिसकर्मियों ने गुलाल लगाया और बाद में घोड़ी पर बिठाकर शहर में बिंदौरी निकालते हुए नाचते-गाते उन्हें पुलिस लाइन लेकर पहुंचे. जहां जमकर रंग-गुलाल उड़ाकर ढोल की थाप पर डांस करते हुए होली मनाई. इस दौरान एसपी रिचा तोमर ने भी अपने साथियों की मनुहार पर फिल्मी गानों पर डांस किया.
इस अवसर पर एसपी तोमर ने कहा कि होली, धुलंडी व शबे बरात के अवसर पर झालावाड़ पुलिस के द्वारा शानदार काम किया गया है. त्योहारों के समय जिले में कहीं भी अप्रिय घटना नहीं हुई है. पुलिस ने त्योहार के मद्देनजर कानून-व्यवस्था को चाक-चौबंद रखा. ऐसे में बुधवार को झालावाड़ पुलिस अपनी पूरी जिम्मेदारी निभाने के पश्चात होली का त्योहार मना रही है. इस अवसर उन्होंने जिले वासियों को भी होली की शुभकामनाएं दीं तो वहीं बुधवार के दिन जिले के सभी पुलिस थानों और पुलिस लाइन में पुलिस के जवानों और थाना अधिकारियों ने अपने अधिकारियों के साथ जमकर रंग-गुलाल उड़ाते हुए फिल्मी गानों पर ठुमके लगाए.