पठान मूवी का शो रोकने को लेकर टॉकीज संचालक को मिली धमकी झालावाड़. बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान मूवी का विरोध थमने का नाम नहीं ले रहा है. शनिवार को झालावाड़ में एक सिनेमा संचालक को हिंदू संगठनों ने फिल्म का शो नहीं चलाने की धमकी दी. टॉकीज के संचालक ने धमकी की शिकायत झालावाड़ कोतवाली थाने में की. फिलहाल, पुलिस मामले की जांच कर रही है.
हिंदूवादी संगठनों ने टॉकीज के संचालकों दी थी चेतावनी: मामा भांजा सर्किल पर स्थित प्रेम मन्दिर टॉकीज के संचालक ने देर रात हिंदूवादी संगठन के प्रतिनिधि भूपेंद्र सिंह पर फोन करके धमकी देने का आरोप लगाया. बता दें कि इससे पहले भी झालावाड़ में हिंदूवादी संगठनों ने टॉकीज के संचालकों को फिल्म न लगाने की चेतावनी जारी की थी. साथ ही हिंदूवादी संगठनों ने पठान फिल्म के पोस्टर तक जलाए थे.
पढ़ें:Pathaan Show in Kota: कोटा में हंगामे की भेंट चढ़ी फिल्म पठान, सिनेमाघर में तोड़फोड़, कैंटीन में लूट
पुलिस ने मामले की जांच शुरू की: झालावाड़ कोतवाली थाना ने टॉकीज संचालक की शिकायत पर मामले की जांच शुरू कर दी है. साथ ही टॉकीज के बाहर पुलिस का जाप्ता तैनात कर दिया गया है. टॉकीज संचालक सत्येंद्र वर्मा ने बताया कि युवक ने फोन पर खुद को हिंदूवादी संगठन बजरंग दल का सह संयोजक बताकर फिल्म का शो नहीं चलाने की धमकी दी.
पढ़ें:Pathan Movie Protest in Jodhpur: हिंदू संगठनों ने 'पठान' का किया विरोध, सिनेमा हॉल के बाहर किया हनुमान चालीसा का पाठ
बता दें कि बॉलीवुड एक्टर शाहरुख खान की फिल्म पठान 25 जनवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई है. पठान फिल्म के जरिए शाहरुख खान चार साल बाद स्क्रीन पर लौट आए हैं. साथ ही दीपिका पादुकोण, जॉन अब्राहम, डिंपल कपाड़िया और आशुतोष राणा अभिनीत ये फिल्म यश राज फिल्म के बैनर तले बनी है. इस फिल्म को सिद्धार्थ आनंद ने डायरेक्ट किया हैं.