झालावाड़.जिले के पनवाड थाना क्षेत्र के दहीखेड़ा कस्बे में एक 12 साल की नाबालिग बच्ची से छेड़छाड़ व मारपीट करने का सनसनीखेज मामला सामने आया. घटना के बाद थाने पहुंचे बच्ची के परिजनों ने दो नाबालिग सहित तीन आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है. वहीं, पुलिस बच्ची का मेडिकल करवाने के बाद मामले की जांच में जुट गई. साथ ही उक्त मामले में एक आरोपी को डिटेन किया गया है. इधर, घटना के विरोध में सोमवार को बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने दहीखेड़ा कस्बे के बाजार को बंद कर पुलिस अधीक्षक के नाम एसएचओ को ज्ञापन सौंपा.
पीड़िता बच्ची के पिता की ओर पुलिस को दी गई रिपोर्ट में बताया गया कि उसकी नाबालिग बेटी को रविवार को एक समुदाय विशेष का युवक बहला-फुसलाकर उसके घर ले गया था. जहां उसे कमरे में बंद कर उसके दो साथियों ने बच्ची के साथ छेड़छाड़ व मारपीट की. इस रिपोर्ट के बाद पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की है. फिलहाल, बच्ची का 164 का बयान दर्ज कराया जाना बाकी है.