झालावाड़.जिले के असनावर थाना क्षेत्र के तेलियाखेड़ी गांव में बोलेरो की टक्कर से एक 16 वर्षीय बालिका की दर्दनाक मौत हो गई. टक्कर के बाद आरोपी वाहन चालक मौके से फरार हो गया है जिसकी तलाश की जा रही है.
मामले में असनावर थाने के हेड कांस्टेबल सीताराम ने बताया कि तेलियाखेड़ी गांव की निशा कुमारी खेत में चारा लेने जा रही थी. तभी पीछे से तेज गति में आ रही एक बोलेरो गाड़ी ने उसे टक्कर मार दी जिसके चलते वो बुरी तरह से घायल हो गई.