झालावाड़.पिडावा क्षेत्र के रायपुर में पहली बार बगुलों के मरने का मामला सामने आया है, जिसके बाद स्थानीय लोगों ने वन विभाग को सूचना दी है. इसके अलावा झालावाड़ शहर के राडी के बालाजी क्षेत्र में भी एक बगुले की मौत हुई है. वहीं मंगलवार को 22 कौओं की भी मौत हुई है. इनमें राडी के बालाजी और कनवाड़ा में एक-एक कौओं की मौत हुई है. असनावर में पांच और भवानी मंडी में दो कौओं की मौत हुई है.
वहीं रायपुर में एक कोयल की और कौवे की भी मौत हुई है. इसके अलावा पिड़ावा में तीन और झालरापाटन में पांच कौओं की मौत हुई है. इसके अलावा पनवाड़ में दो कौओं की मौत हुई है. इससे पहले भी पनवाड़ में 10 कौओं की मौत हो चुकी तथा 60 मुर्गियों की भी मौत हुई है, जिनको पशुपालन विभाग और नगर परिषद के कार्मिकों ने पीपीई किट पहनकर गड्ढे में डालकर जला दिया है. इसके अलावा शहर के राड़ी के बालाजी क्षेत्र को पूरी तरह से बंद किया हुआ है. वहां पर आवागमन को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है.