झालावाड़. जिले में सुबह से ही बादलों के छाए रहने के बाद दोपहर 12 बजे से शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर अभी तक जारी है. बारिश के चलते शहर के अनेक हिस्सों में पानी भर गया है. शहर के अधिकतर नाले भी बहने लग गए हैं.
झालावाड़ में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर...उमस से मिली लोगों को राहत
झालावाड़ में सुबह से ही बादलों के छाए रहे. फिर दोपहर 12 बजे से झमाझम बारिश का जो दौर शुरू हुआ वह अभी तक लगातार जारी है. इस बारिश से पिछले कई दिनों से उमस की मार झेल रहे लोगों को भी राहत मिली है.
झालावाड़ में शुरू हुआ झमाझम बारिश का दौर, उमस से मिली लोगों को राहत
गौरतलब है कि पिछले कई दिनों से झालावाड़ में बारिश के नहीं होने से उमस बढ़ रही थी. ऐसे में बारिश के चलते उमस की मार झेल रहे लोगों को भी राहत मिली है. बारिश के होने से क्षेत्र के किसानों के भी चेहरे खिल गए हैं. उम्मीद है कि फसलों की बुवाई के बाद बारिश से फसलों को भी काफी फायदा मिलेगा.
झालावाड़ में हाडोती के अन्य जिलों के मुकाबले काफी कम बारिश हुई है. जिसके चलते जिले के अनेक बांध भी खाली ही पड़े हुए थे. ऐसे में इस बारिश से बांधो में भी पानी की आवक बढ़ेगी.