झालावाड़. जिले के अकलेरा उपखंड क्षेत्र के कामखेड़ा कस्बे में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने संयुक्त कार्रवाई की है. टीम ने गत चार वर्षों से संचालित किए जा रहे एक अवैध क्लीनिक को सीज कर दिया है. टीम ने मौके से कई दवाइयां और मेडिकल उपकरण भी बरामद किए हैं. ब्लॉक चिकित्सा अधिकारी मुकेश बंसल ने बताया कि जिला कलेक्टर आलोक रंजन के पास कस्बे में अवैध रूप से संचालित किए जा रहे क्लिनिक की शिकायत दी गई थी. इसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम और स्थानीय प्रशासन ने इस पूरी कार्रवाई को अंजाम दिया है.
बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत:स्वास्थ्य विभाग टीम के ड्रग कंट्रोलर संदीप केले ने बताया कि कामखेड़ा कस्बे में अवैध रूप से संचालित क्लिनिक पर छापामार कर वहां से अवैध दवाइयां और मेडिकल उपकरण जब्त किए हैं. क्लिनिक संचालक से पूछताछ की जा रही है. उन्होंने बताया कि दावा है कि कुछ दिन पहले इस अवैध क्लिनिक पर एक 11 वर्षीय बालिका की इंजेक्शन लगाने के बाद मौत हो गई थी. इसके बाद कस्बे के जागरूक नागरिकों ने क्लीनिक संचालक पर इलाज में लापरवाही की शिकायत जिला कलेक्टर आलोक रंजन को दी थी. जिला कलेक्टर ने स्वास्थ्य विभाग को कस्बे में संचालित किए जा रहे क्लीनिक की जांच करने के निर्देश दिए थे.