झालावाड़. कोरोना वायरस से निपटने के लिए देशभर में अलग-अलग तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं. सरकार अपने तरीके से कोरोना को खत्म करने में लगी है. वहीं आम जनता भी कोरोना से निजात पाने के प्रयास कर रही है. इसी बीच झालावाड़ के झालरापाटन में स्थित आनंदधाम मंदिर में समिति द्वारा हवन व यज्ञ किया गया. जिसमें ईश्वर से कोरोना को खत्म करने की प्रार्थना की गयी.
झालरापाटन शहर की सबसे ऊंची पहाड़ी पर स्थित प्रसिद्ध आनंदधाम मंदिर में पंडितों के साथ मंदिर समिति के लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए हवन किया. वेद मंत्रों के साथ हवन के यज्ञ कुंड में आहुतियां दी गई. इस दाैरान ईश्वर से कोरोना वायरस काे खत्म किए जाने की प्रार्थना की गई.
झालावाड़: कोरोना वायरस को खत्म करने के लिए मंदिर में हुआ हवन - corona virus
झालावाड़ के आनंद धाम मन्दिर में पूरे विश्व से कोरोना के खात्मे के लिए गुरुवार को यज्ञ व हवन किया गया. जिसमें सोशल डिस्टेंसिंग के साथ ईश्वर से प्रार्थना की गई है. ताकि जल्द से जल्द कोरोना से निजात मिले और लोगों का जीवन फिर व्यवस्थित हो सके.
कोरोना को खत्म करने के लिये किया गया हवन
समिति के सदस्य कमल खामोरा ने बताया कि मन्दिर में यज्ञ करते हुए पूरे विश्व से कोरोना के खात्मे की प्रार्थना की गई है, ताकि लोगों का जीवन वापस पटरी पर लौट और दिनचर्या व्यवस्थित हो सके.