राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

मोदी के इंटरव्यू पर हार्दिक पटेल का तंज, कहा-एक किरदार ने लिया दूसरे किरदार का इंटरव्यू - दुष्यंत सिंह

कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने झालावाड़ के रायपुर क्षेत्र में जनसभा की. इस दौरान हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जनता के हित और विकास के लिए लोगों से अपील करने आया हूं. इस दौरान अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री मोदी के इंटरव्यू पर भी हार्दिक ने तंज कसा.

हार्दिक पटेल

By

Published : Apr 27, 2019, 7:12 PM IST

झालावाड़. प्रदेश में लोकसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान के लिए चुनाव प्रचार पर विराम लग गया है. चुनाव प्रचार के आखिरी दिन राजनीतिक दलों ने प्रत्याशियों के प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी. प्रदेश में कई स्टार प्रचारकों ने रोड शो और जनसभाओं के माध्यम से अपने-अपने प्रत्याशियों के समर्थन में वोट की अपील की. इसी कड़ी में झालावाड़ लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी प्रमोद शर्मा ने रोड शो किया. वहीं उनके समर्थन में कांग्रेस के स्टार प्रचारक हार्दिक पटेल ने रायपुर क्षेत्र में जनसभा की.

झालावाड़ दौरे पर हार्दिक पटेल ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि जनता के हित और जनता के विकास के लिए लोगों से अपील करने झालावाड़ आया हूं. इस दौरान फिल्म स्टार अक्षय कुमार के साथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के इंटरव्यू के सवाल पर तंज कसते हुए हार्दिक ने कहा कि एक किरदार दूसरे किरदार का इंटरव्यू ले रहा है. वहीं देश की सबसे हॉट सीट बेगूसराय में गिरिराज सिंह और कन्हैया कुमार के बीच मुकाबले के सवाल पर हार्दिक पटेल ने कहा कि वक्त आने पर सब पता चल जाएगा.

मोदी के इंटरव्यू पर हार्दिक पटेल का तंज, कहा, एक किरदार ने लिया दूसरे किरदार का इंटरव्यू

इससे पहले कांग्रेस प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा को संबोधित करते हुए हार्दिक पटेल ने प्रधानमंत्री मोदी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की वजह से देश में बेरोजगारों की संख्या बढ़ गई है. वहीं नोटबंदी को देश का सबसे बड़ा घोटाला बताते हुए कहा कि उसी की बदौलत हर जिले में बीजेपी के बड़े-बड़े कार्यालय बन गए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details