मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम ने अचानक पलटा खाया, जिसके बाद आसमान से गिरे ओलों ने जमकर कहर बरपाया. अचानक हुई बारिश और ओलों से खेतों में खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है.
नान्देडा समेत आस पास के कस्बों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें तबाह होने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई. इलाकों में सब्जियों की फसलें भी चौपट हो गई है. वहीं गेंहू,जौ, चना और सरसों की फसलें भी ओलों की मार से खराब हुई है.
पकी हुई फसलों को हुआ नुकसान
मनोहरथाना क्षेत्र में की बात करें तो यहां बारिश और ओलावृष्टि ने रबी की फसलों को जमींदोज कर किसानों की कमर तोड़ दी है. मनोहरथाना पंचायत समिति के विभिन्न कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की खड़ी फसलें बारिश के साथ तेज हवा की वजह से गिर गई. इस बरसात से पकी हुई फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. काली घटाओं के साथ बिन मौसम बारिश होने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है.