राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ः कई गांवों में बारिश के साथ ओले, बेमौसम बारिश से फसल खराबे का डर - jhalwar news

झालावाड़ के मनोहरथाना क्षेत्र के कई गांवों में अचानक ओलों के साथ बारिश हो गई. बेमौसम हुई बारिश से किसानों की फसलों को नुकसान होने का डर है. बता दें कि किसानों को इस बार अच्छी बारिश की उम्मीद थी.

झालावाड़ न्यूज, jhalwar news
बारिश के साथ आए ओले

By

Published : Mar 25, 2020, 9:33 PM IST

मनोहरथाना (झालावाड़). जिले के मनोहरथाना क्षेत्र के विभिन्न क्षेत्रों में मौसम ने अचानक पलटा खाया, जिसके बाद आसमान से गिरे ओलों ने जमकर कहर बरपाया. अचानक हुई बारिश और ओलों से खेतों में खड़ी फसलों को जबरदस्त नुकसान हुआ है.

बारिश के साथ आए ओले

नान्देडा समेत आस पास के कस्बों में खेतों में खड़ी फसलों को भारी नुकसान हुआ है. फसलें तबाह होने पर किसानों के चेहरों पर मायूसी छा गई. इलाकों में सब्जियों की फसलें भी चौपट हो गई है. वहीं गेंहू,जौ, चना और सरसों की फसलें भी ओलों की मार से खराब हुई है.

पकी हुई फसलों को हुआ नुकसान

मनोहरथाना क्षेत्र में की बात करें तो यहां बारिश और ओलावृष्टि ने रबी की फसलों को जमींदोज कर किसानों की कमर तोड़ दी है. मनोहरथाना पंचायत समिति के विभिन्न कस्बे सहित आसपास के क्षेत्र के कई गांवों में किसानों की खड़ी फसलें बारिश के साथ तेज हवा की वजह से गिर गई. इस बरसात से पकी हुई फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंचा है. काली घटाओं के साथ बिन मौसम बारिश होने से एक बार फिर ठिठुरन बढ़ गई है.

पढ़ें-CM की अपील : जरूरतमंदों की मदद में आगे आएं सभी राजनीतिक दल



बरसात बनी किसानों के लिए परेशानी

बेमौसमी बरसात के कारण, जहां तापमान गिर गया है और ठंड बढ़ गई है. वहीं बरसात किसानों के लिए भी परेशानी का सबब बन गई है. बरसात और तेज हवा के कारण खेतों में गेहूं की फसल प्रभावित हुई है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details