राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

एमबीसी कोटे में अन्य जातियों को शामिल किया गया तो होगा उग्र प्रदर्शन : गुर्जर समाज - उग्र प्रदर्शन

झालावाड़ के गुर्जर समाज ने एमबीसी आरक्षण कोटे में अन्य जातियों को शामिल करने के लिए करवाए जा रहे सर्वे के विरोध में प्रदर्शन करते हुए सरकार को चेतावनी दी है कि अन्य जातियों को अगर इस कोटे में शामिल किया गया तो वे उग्र प्रदर्शन करने को बाध्य होंगे.

jhalawar news, झालावाड़ की खबर

By

Published : Nov 20, 2019, 9:09 PM IST

झालावाड़.जिले के गुर्जर समाज ने एमबीसी आरक्षण के संबंध में मिनी सचिवालय के सामने एकत्रित होकर राज्य सरकार के विरोध में जमकर विरोध प्रदर्शन किया और साथ ही सरकार से एमबीसी आरक्षण में अन्य जातियों को शामिल करने के लिए करवाए जा रहे सर्वे को रोकने की मांग करते हुए चेतावनी दी कि अगर ऐसा नहीं हुआ तो वे उग्र प्रदर्शन करेंगे.

गुर्जर समाज ने एमबीसी कोटे में अन्य जातियों को शामिल न करने को लेकर सौंपा ज्ञापन

गुर्जर समाज का कहना है कि राज्य सरकार की ओर से एमबीसी आरक्षण कोटे से प्रदेश में 5 जातियों को 5 प्रतिशत आरक्षण दिया गया है. जिनमें रेबारी, बंजारा और लोहार जातियां भी शामिल हैं, लेकिन राज्य सरकार की ओर से एमबीसी आरक्षण कोटे में छेड़छाड़ करते हुए अब मुस्लिम समुदाय की मिरासी, मांगणियार, ढ़ाढ़ी, दमामी और मीर जातियों को भी शामिल करने के लिए सर्वे किया जा रहा है. ऐसे में गुर्जर समाज एमबीसी आरक्षण कोटे में की जा रही इस छेड़छाड़ को बर्दाश्त नहीं करेगा, इसलिए इसको यथाशीघ्र रुकवाया जाए नहीं तो गुर्जर समाज के द्वारा उग्र प्रदर्शन किया जाएगा.

पढ़ें- एमबीसी में मुस्लिम समाज को किया शामिल तो होगा उग्र आंदोलनः गुर्जर समाज

गुर्जर समाज का कहना है कि हम किसी भी जाति या समुदाय के खिलाफ नहीं है और ना ही आरक्षण के खिलाफ है. मुस्लिम समुदाय को भी आरक्षण दिया जाना चाहिए, लेकिन उसको एमबीसी कोटे से ना देकर उनके लिए कहीं और से व्यवस्था की जाए. इस दौरान गुर्जर समाज ने मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details