राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: डीन द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में गार्ड ने लगाया कांग्रेस नेता पर केस वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप - jhalwar news

झालावाड़ में डीन द्वारा थप्पड़ मारने के मामले में पीड़ित गार्ड ने कांग्रेस नेता शैलेंद्र कालू यादव पर ऑफिस में बुलाकर थाने में दी गई रिपोर्ट को वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.

jhalwar news, etv bharat hindi news
कांग्रेस नेता पर केस वापस लेने का आरोप

By

Published : Sep 13, 2020, 2:51 AM IST

Updated : Sep 13, 2020, 2:20 PM IST

झालावाड़. मेडिकल कॉलेज के डीन के द्वारा गार्ड को थप्पड़ मारने के मामले में अब नया मोड़ आया है. पीड़ित गार्ड धनराज भील ने कांग्रेस नेता शैलेंद्र कालू यादव पर थाने में दी गई रिपोर्ट को वापस लेने के लिए दबाव डालने का आरोप लगाया है.

कांग्रेस नेता पर केस वापस लेने का दवाब बनाने का आरोप

पीड़ित धनराज भील ने बताया कि शनिवार रात में 9.30 बजे कांग्रेस नेता शैलेंद्र कालू यादव के लोग उसके पास आए और उसे उसके ऑफिस में ले गए. जहां पर दो-तीन रेजिडेंट डॉक्टर भी मौजूद थे. वहां पर कांग्रेस नेता शैलेंद्र कालू यादव ने उसे थाने में दी गई रिपोर्ट को वापस लेने और समझौता करने की बात कही. जब उसने मना किया तो कांग्रेस नेता ने धमकी देते हुए कहा कि तुझे रिपोर्ट तो वापस लेनी पड़ेगी. या तो तू मेरे वजह से लेले या फिर किसी और कि वजह से रिपोर्ट वापस लेनी पड़ेगी. जिसके बाद पीड़ित रिपोर्ट लेने से मना करके वापस आ गया. वहीं जब इसको लेकर कांग्रेस नेता शेलेन्द्र कालू यादव से बात करने की कोशिश की तो उन्होंने बात करने से मना कर दिया.

पढ़ेंःझुंझुनू : दुष्कर्म पीड़िता के परिवार को जान से मारने की धमकी

आपको बता दें कि गुरुवार देर रात्रि को झालावाड़ मेडिकल कॉलेज के डीन ने डॉ. दीपक गुप्ता ने कोविड-19 वार्ड के बाहर ड्यूटी कर रहे सुरक्षाकर्मी धनराज भील को अपशब्द कहते हुए थप्पड़ मार दिया था. इस दौरान डॉ गुप्ता ने सुरक्षा गार्ड को जातिसूचक शब्द भी कहे थे. जिसके बाद अस्पताल के गार्ड्स ने हंगामा करते हुए थाने में रिपोर्ट पेश की थी.

Last Updated : Sep 13, 2020, 2:20 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details