झालावाड़. जिले के ग्रामीण इलाके पनवाड़ में करंट से दूल्हे की मौत होना सामने आया है. युवक की शादी 22 फरवरी को होनी थी. शादी की रस्में घर में चल रही थीं. इसी बीच मंगलवार सुबह दूल्हा खेत पर गया था. जहां पर दूल्हे को करंट लग गया. इसके चलते वह अचेत हो गया और उसे आनन-फानन में कोटा के सांगोद अस्पताल ले जाया गया. इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.
घटना के बाद से ही पूरे गांव में मातम छाया हुआ है. दूसरी तरफ, जिस लड़की से उसकी शादी होनी थी. दोनों परिवारों में इस हादसे के बाद मातम पसर गया है. दोनों तरफ स्थिति बदल दी है. जिले के पनवाड़ थाने के एसएचओ अजीत सिंह का कहना है कि बॉर्डर का गांव ओदपुर खजूरी में हादसा हुआ है. हमें सांगोद के अस्पताल से सूचना मिली थी. इसके बाद मृतक 27 वर्षीय दूल्हे बहादुर मीणा पुत्र बाबूलाल मीणा के शव का पोस्टमार्टम करवा कर परिजनों को सौंप दिया है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.