राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: इकवासा टोल प्लाजा पर मारपीट और लूट का आरोपी निकला सरकारी कर्मचारी, पुलिस ने किया गिरफ्तार

झालावाड़ के असनावर थाना क्षेत्र के इकवासा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने और लूट करने के मुख्य आरोपी को असनावर थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही अन्य आरोपियों की तलाश की जा रही है.

राजस्थान न्यूज, Jhalawar Ikwasa toll plaza attacked
झालावाड़ के इकवासा टोल प्लाजा पर मारपीट

By

Published : Apr 12, 2021, 2:24 PM IST

झालावाड़.इकवासा टोल प्लाजा पर टोल कर्मियों के साथ मारपीट करने, तोड़फोड़ करने का मुख्य आरोपी महिला एवं बाल अधिकारिता विभाग का वरिष्ठ सहायक हरिओम गुर्जर निकला. ऐसे में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है.

असनावर के थानाधिकारी कल्याण सिंह ने बताया कि तीनधार के इकवासा टोल प्लाजा के इंचार्ज धर्मेंद्र चौधरी ने रिपोर्ट पेश की थी. जिसमें उसने बताया था कि 9 अप्रैल को टोल प्लाजा पर दो-तीन कार से करीब 12 से अधिक लोग हथियारों से लैस होकर आए. जिन्होंने कार से उतरते ही टोल कर्मी लोकेश सिंह, सोनू भील और भानु प्रताप के साथ मारपीट की. जिसमें लोकेंद्र सिंह के गंभीर चोटें आई थी. इस दौरान आरोपी टोल प्लाजा पर लगे सीसीटीवी कैमरे, बल्ब और टोल बूथों के केबिन को तोड़कर टोल बूथ से 1 लाख 75 हजार रुपए की राशि को निकाल कर ले गए थे. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज किया.

यह भी पढ़ें.BJP की स्टार प्रचारक भारती बेन उप चुनाव के प्रचार से हुई दूर, जानें क्यों

वहीं जिला पुलिस अधीक्षक ने प्रकरण की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया. जिन्होंने मुख्य आरोपी हरिओम गुर्जर को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने बताया कि टोल संग्रह पर लगे सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से अवलोकन किया गया और अनुसंधान करते हुए मुख्य आरोपी जो कि वर्तमान में महिला अधिकारिता विभाग में वरिष्ठ सहायक के पद पर कार्यरत है. उसको गिरफ्तार कर लिया गया है. वहीं अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए लगातार प्रयास किए जा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details