राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

रियलिटी चेक : झालावाड़ में किसी काम का नहीं E-bazaar App, या तो सामान Out of stock या फिर No delivery - सूचना एवं प्रौद्योगिकी विभाग राजस्थान

लॉकडाउन के दौरान आमजन को परेशानी का सामना ना करना पड़े. इसके लिए राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से ई-बाजार एप लॉन्च किया गया है. जिसका रियलिटी चेक करने पर पता चला कि या तो सामान आउट ऑफ स्टॉक है या फिर झालावाड़ में डिलीवरी नहीं है.

ई-बाजार एप का रियलिटी चेक, Reality check of e-market app
ई-बाजार एप का रियलिटी चेक

By

Published : Apr 14, 2020, 5:14 PM IST

Updated : Apr 14, 2020, 6:05 PM IST

झालावाड़.सरकार की ओर से आम जनता को घर बैठे जरूरी सामानों की उपलब्धता के लिए लॉन्च किया हुआ ई-बाजार एप का ईटीवी भारत ने रियलिटी चेक किया. जिसमें सभी मुख्य सामान या तो आउट ऑफ स्टॉक मिले या फिर झालावाड़ में उनके डिलीवरी की कोई सुविधा ही नहीं है.

लॉकडाउन में लगाई गई अनेक प्रकार की पाबंदियों में आम जनता को किसी भी प्रकार की समस्या ना हो, इसे लेकर सरकार और प्रशासन ने अनेक प्रकार की व्यवस्थाएं करने का दावा किया. इन्हीं व्यवस्थाओं में से एक है राजस्थान सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी एवं संचार विभाग की ओर से लॉन्च किया गया ई-बाजार एप.

ई-बाजार एप का रियलिटी चेक

इसे लेकर सरकार और प्रशासन का दावा है कि इससे आम जनता को घर बैठे ही दैनिक उपयोग की चीजें जिनमें किराना सामान, दवाइयां, सब्जी और अन्य उपयोगी चीजों की होम डिलीवरी हो पाएगी. ऐसे में ये एप झालावाड़ में कितना कारगर साबित हो रहा है. इसका रियलिटी चेक ईटीवी भारत की टीम ने किया.

पढ़ें-SPECIAL: लॉकडाउन में फार्म हाउसों का जायजा लेने पहुंचा ETV Bharat, सामने आई ये हकीकत

ई-बाजार एप में लॉगिन मोबाइल नंबर या OTP से नहीं बल्कि SSO ID से किया जा सकता है. लॉगिन होने पर एप का होम पेज खुलता है, जहां पर अनेक प्रकार की चीजें दिखती हैं. इसके अलावा यहां इलेक्ट्रिक, लेदर, फैशन और ग्रॉसरी के कॉलम दिए हुए हैं. जब हमने ग्रॉसरी के कॉलम में जाकर दैनिक जरूरतों की चीजों को खरीदने के लिए ऑनलाइन ऑर्डर करना चाहा, तो इसमें चावल और आटा सहित कई अन्य सामान को आउट ऑफ स्टॉक बताया गया.

जबकि कई सामान जैसे शहद, सरसो का तेल, नमक, शक्कर, देसी घी, अरहर की दाल, पोहे और बाकी सभी चीजें झालावाड़ के पिन कोड नंबर पर उपलब्ध ही नहीं मिली. इसका मतलब या तो चीजें आउट ऑफ स्टॉक हैं या फिर उपलब्ध चीजों के डिलीवरी की सुविधा झालावाड़ में नहीं है.

Last Updated : Apr 14, 2020, 6:05 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details