झालावाड़.पूजा तेजी ने पंजाब के पटियाला में आयोजित नेशनल एथलेटिक्स प्रतियोगिता के महिला वर्ग की 10 हजार मीटर की लंबी दौड़ में स्वर्ण पदक जीतकर देश में झालावाड़ और राजस्थान का नाम रोशन किया है. एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया की ओर से पटियाला में आयोजित इंडियन ग्रैंड प्रिक्स 4 के तहत 60वीं नेशनल इंटर स्टेट सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2021 में पूजा तेजी ने 35 मिनट 29 सेकंड में 10 हजार मीटर की लंबी दौड़ लगाकर यह कीर्तिमान स्थापित किया है.
यह भी पढ़ें:जरूरत के अनुरूप Vaccine की आपूर्ति करे केंद्र सरकार : गहलोत
साथ ही उसने पांच हजार मीटर की दौड़ में भी भाग लेते हुए चौथा स्थान हासिल किया है. इसके अलावा भी पूजा ने उसके पहले अन्य प्रतियोगिताओं में राज्य स्तर पर सम्मान प्राप्त किए हैं. पूजा तेजी के गोल्ड मेडल जीतने से झालावाड़ शहर में हर्ष का माहौल है. वहीं पूजा तेजी की इस उपलब्धि पर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे, सांसद दुष्यंत सिंह और केंद्रीय मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने भी बधाइयां दी.