झालावाड़.कार्यवाहक डीन दीपक गुप्ता ने बताया कि 27 तारीख को छात्रा के हॉस्टल में घुसकर रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा छात्रा को परेशान करने की बात सामने आई थी. जिस पर कॉलेज प्रशासन ने कमेटी बनाते हुए मामले की जांच की और उसके आधार पर रेजिडेंट डॉक्टर पर कार्रवाई की.
वहीं, उसका हॉस्टल बदलने के साथ ही उसको उस हॉस्टल में अपने साथियों से मिलने नहीं जाने के लिए भी पाबंद कर दिया गया है. रेजिडेंट डॉक्टर ने अपने गलती पर खेद जताते हुए लिखित में माफीनामा भी दिया. गुप्ता ने बताया कि रेजिडेंट डॉक्टर व छात्राओं का हॉस्टल एक ही भवन में संचालित होता है.