झालावाड़. शक्ति की उपासना के पर्व नवरात्रों की रविवार से शुरुआत हो गयी है. पूरे देश में नवरात्रि को बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है. इन 9 दिनों में शक्ति की विभिन्न रूपों में पूजा की जाएगी. वहीं झालावाड़ में भी रविवार को दिनभर नवरात्र स्थापना को लेकर कार्यक्रम हुए.
वहीं, घर-घर में शुभ मुहूर्त देखते हुए घट स्थापना की गई. इस दौरान अनेक गली मोहल्लों में भी गणपति उत्सव की तर्ज पर माता की झांकी सजाते हुए सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. बता दें कि माता की अनेक रूपों में झांकियां भी सजाई गई है. जिनमें सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र शेरों वाली मां और काली मां की प्रतिमाओं का है.