राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: प्रशासन ने एसआरजी अस्पताल के गेट किए बंद, गंभीर मरीजों को ही किया जा रहा एडमिट - Rajasthan Latest Hindi News

लगातार बढ़ रहे कोरोना मरीजों के चलते झालावाड़ का मेडिकल कॉलेज एसआरजी अस्पताल पूरा खचाखच भर चुका है. जिसके बाद प्रशासन ने देर रात को एसआरजी अस्पताल के गेट बंद करवा दिए. अब केवल गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में एडमिट किया जा रहा है. बाकी मरीजों को गेट पर ही चिकित्सक दवाइयां लिखकर वापस घर भेज रहे हैं.

SRG Hospital Gate closed, Corona in Jhalawar
प्रशासन ने एसआरजी अस्पताल के गेट किए बंद

By

Published : May 4, 2021, 11:42 AM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना लगातार कहर ढा रहा है. लगातार बढ़ती मरीजों की संख्या से झालावाड़ जिले का सबसे बड़ा मेडिकल कॉलेज जिला एसआरजी अस्पताल पूरा खचाखच भर चुका है. ऐसे में अब अस्पताल की व्यवस्थाएं जवाब दे गईं. इसके बाद प्रशासन ने गंभीर कदम उठाते हुए जिला एसआरजी अस्पताल के देर रात गेट बंद करवा दिए. जिसके बाद अब केवल गंभीर मरीजों को ही अस्पताल में प्रवेश दिया जाएगा.

प्रशासन ने एसआरजी अस्पताल के गेट किए बंद

इसके लिए अस्पताल के गेट पर पुलिस जाप्ते के साथ डॉक्टरों की भी तैनाती की गई है, जो कि अस्पताल में पहुंचने वाले मरीज की जांच कर केवल गंभीर मरीज को ही अंदर प्रवेश देंगे. बाकी हल्की बीमारियों के मरीजों को दरवाजे पर ही दवाइयां लिखकर वापस घर भेजा जाएगा.

वहीं जिले की सभी सीएचसी अस्पतालों में कोरोना मरीजों को भर्ती व उपचार की व्यवस्था सुनिश्चित की गई है. जहां ऑक्सीजन सहित कोरोना मरीजों को भर्ती कर उनके उपचार की व्यवस्था की गई. इसके बाद जिला एसआरजी अस्पताल लगातार पहुंचने वाले मरीज अपने क्षेत्र के अस्पताल तक ही थम सकेंगे.

पढ़ें-Rajasthan Corona Update : राजस्थान में कोरोना संक्रमण के 17,296 नए मामले, 11,950 मरीज हुए रिकवर्ड

जिला कलेक्टर ने कहा कि कोरोना मरीजों के भार के चलते जिला अस्पताल फुल हो चुका है. कोविड वार्ड के साथ अस्पताल के दूसरे वार्ड भी मरीजों से खचाखच भरे हैं. साथ ही ऑक्सीजन वाले बेड भी फुल हो चुके हैं. ऐसे में अब अस्पताल में अधिक संख्या में मरीजों के पहुंचने से अस्पताल की व्यवस्था चरमराने लगी है. ऐसे में प्रशासन ने व्यवस्था बनाए रखने के लिए जिला अस्पताल के गेट पूरी तरह से बंद कर दिए हैं तथा जिले की सीएचसी अस्पतालों में भी ऑक्सीजन व समुचित उपचार की व्यवस्था की है. साथ ही चिकित्सा विभाग को भी आदेश दिया है कि बहुत ही ज्यादा गंभीर हालत होने पर ही कोरोना मरीज को जिला मुख्यालय रेफर किया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details