राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

Fraud in Jhalawar : जादू-टोना कर पैसा दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी, दो आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ में जादू-टोना कर रुपए दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी करने के दो आरोपी को (Fraud arrested of Doubling money) पुलिस ने गिरफ्तार किया है.

Fraud in the name of Doubling money
Fraud in the name of Doubling money

By

Published : May 21, 2023, 4:15 PM IST

झालावाड़. जिले के मनोहरथाना पुलिस ने रविवार को जादू-टोना कर रुपए दोगुना करने के नाम पर 2.50 लाख की ठगी करने वाले एक अन्तर्राज्यीय गिरोह का खुलासा किया है. साथ ही पुलिस ने गिरोह के 2 सदस्यों को गिरफ्तार करने में भी सफलता हासिल की है. पुलिस अब अन्य आरोपियों की तलाश में जुट गई है.

थानाप्रभारी अजित सिंह ने बताया कि विजय सिंह निवासी सेमली हाट ने एक लिखित प्रार्थना पत्र पेश की थी. इसमें उसने बताया कि सेमलीहाट तिराहे पर मौजूद कुछ व्यक्ति आपस में जादू टोने से पैसों को दोगुना करने की बातें कर रहे थे. परिवादी ने भी उनसे मिलकर पैसों को दोगुना करने की इच्छा जाहिर की, जिसपर वो राजी हो गए. 2 अप्रैल को पीड़ित विजय सिंह, बद्रीलाल, बाबू खां, कमलेश बैरागी और रामकिशन सहित पांच लोग मनोहरथाना से एक निजी बस में 2.50 लाख लेकर जयपुर होते हुए भरतपुर के कामां बस स्टैंड पहुंचे.

पढे़ं. Fraud in Jodhpur: रकम दोगुनी होने के लालच ने डुबोया, करवड़ थाना क्षेत्र में करीब 50 करोड़ की हुई ठगी

घर जाकर सूटकेस खोलने का कहा : परिवादी ने बताया कि बस स्टैंड पर राहुल नाम का व्यक्ति गाड़ी लेकर आया और पांचों को बिठाकर उसके घर ले गया. इसके बाद उन्हें एक हॉल में बैठाया गया और उनसे पैसे लेकर अंदर जादू-टोना का नाटक करने लगा. थोड़ी देर बाद राहुल ने परिवादी को अंदर बुलाया और नोट से भरा एक सूटकेस देकर उसे घर ले जाकर ही खोलने को कहा, ऐसा न करने पर पैसे दोगुने नहीं होने की बात कही.

दो आरोपी गिरफ्तार : पैसों से भरा सूटकेस लेकर सभी वापस गांव लौट आए. घर आकर जब उन्होंने सूटकेस खोलकर देखा तो उसमे कोयला और राख मिली. परिवादी को ठगी का एहसास होने पर उसने मनोहरथाना थाने में प्रकरण दर्ज कराया. मनोहरथाना पुलिस ने मामला दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया और रविवार को आशिक खान मेवाती निवासी आफूखेड़ी थाना क्षेत्र कामखेड़ा और बद्रीलाल निवासी भगवतीपुरा मध्य प्रदेश को गिरफ्तार कर लिया. फिलहाल पुलिस वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details