झालावाड़. शहर के गोकुलपुरा में पड़ोस में रहने वाली महिला ने चार साल की बच्ची की पत्थर से कुचल कर निर्मम हत्या कर दी. घटना की सूचना से इलाके में सनसनी फैल गई. वहीं मासूम के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है. कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है.
कोतवाली थाना के सीआई बलवीर सिंह ने बताया कि उनको फोन के जरिए सूचना मिली थी कि गोकुलपुरा में बच्ची की हत्या कर दी गई है. इस पर पुलिस अस्पताल पहुंची है. जल्द ही बच्ची का पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सौंपा जाएगा. वहीं महिला के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया कर पुलिस ने जांच शुरू कर दी है.