राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: 22 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़ पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान चार तस्करों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से पुलिस ने 22 लाख रुपए कीमत की अवैध स्मैक जब्त की है.

By

Published : Jun 10, 2021, 3:59 PM IST

स्मैक तस्कर गिरफ्तार  अवैध मादक पदार्थ  नशे के खिलाफ कार्रवाई  झालावाड़ में तस्कर  jhalawar news  crime in jhalawa
अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

झालावाड़.पुलिस ने अवैध मादक पदार्थ स्मैक के खिलाफ बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है. रटलाई थाना पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान अवैध मादक पदार्थ स्मैक की तस्करी करते चार लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनके कब्जे से 225 ग्राम अवैध मादक पदार्थ स्मैक बरामद की है. इसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 22 लाख रुपए से अधिक की बताई जा रही है.

अवैध स्मैक के साथ तस्कर गिरफ्तार

सहायक जिला पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने बताया, एसपी डॉ. किरण कंग सिद्धू के निर्देश पर जिले भर में अवैध मादक पदार्थ तस्करी के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है. इसी कड़ी में रटलाई थाना पुलिस ने इलाके के मोतीपुरा खाल के पास नाकाबंदी कर रही थी. इसी दौरान पुलिस ने दो बाइक पर आ रहे चार संदिग्ध लोगों को रोककर पूछताछ की तो वह हड़बड़ा गए.

यह भी पढ़ें:भाई के साथ Smack तस्करी करने वाला युवक गिरफ्तार

इसके बाद संदिग्ध लगने पर जब उनकी तलाशी ली तो उनके पास से अवैध मादक पदार्थ 225 ग्राम की स्मैक बरामद हुई, जिस पर उनको गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस ने मामले में रटलाई निवासी चंदर तंवर, लोकेश कुम्हार, हेमराज तंवर और अमर सिंह तंवर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया, गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ विभिन्न थानों में अनेक मामले दर्ज हैं. ऐसे में पुलिस तस्करों से पूछताछ में जुटी हुई है, जिसमें उनके पूरे नेटवर्क के बारे में अनुसंधान किया जा रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details