राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में 48 क्विंटल गेहूं चोरी के मामले में 4 लोग गिरफ्तार - गेहूं चोरी

झालावाड़ के उन्हेल थाना क्षेत्र में गेहूं चोरी का पुलिस ने खुलासा किया है. पुलिस ने इस मामले में चार लोगों को गिरफ्तार किया है.

jhalawar news  crime news  theft of wheat  झालावाड़ न्यूज  गेहूं चोरी  क्राइम इन झालावाड़
गेहूं चोरी के मामले चार लोग गिरफ्तार

By

Published : Jun 1, 2021, 8:27 PM IST

झालावाड़.उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी गांव में राशन दुकान से 48 क्विंटल 50 किलो गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही 20 क्विंटल गेहूं बरामद भी कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को चौमहला न्यायालय- 1 में पेश किया गया. जहां से तीन दिन का पीसी रिमांड मिला है.

उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया, 9 मई को चोरबर्डी के राशन डीलर रतनलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कछनारा सरपंच ने उन्हें 7 मई को राशन की दीवार और शटर टूटा हुआ होने की जानकारी दी. इस पर उन्होंने गोदाम को खोला तो उसमें से 48.50 क्विंटल गेहूं के 97 कट्टे चोरी होना मिले. ऐसे में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया, जिसमें सामने आया कि गेहूं चोरी वाले दिन गांव से एक किलोमीटर दूर एक पिकअप सड़क पर देखी गई थी, जिसका एक्सल टूटा हुआ था.

यह भी पढ़ें:नर्सिंग केयर ने मोबाइल के जरिए कैसे ठगा 4 लाख रुपए, जानिए

उसी आधार पर अनुसंधान प्रारंभ किया तो गाड़ी मध्यप्रदेश के मदकोटा निवासी प्रधान सिंह की निकली. इस पर पुलिस टीम ने प्रधान सिंह को गिरफ्तार कर पूछताछ की तो उसने चोरी करना कबूल कर लिया. उसने बताया, उसके साथ गरबड़ा निवासी साथी गोविंद सिंह सौंधिया, ईश्वर सिंह, विष्णु झांगरा भी वारदात में शामिल थे. आरोपियों ने पुलिस को 20 क्विंटल गेहूं चौमहला में पलास इंटरप्राइजेज पर बेचना बताया. ऐसे में पुलिस ने 20 क्विंटल गेहूं बरामद कर लिए है. वहीं पिकअप ड्राइवर गट्टू और करण सिंह अभी फरार है, जिनकी तलाश पुलिस कर रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details