झालावाड़.उन्हेल थाना क्षेत्र के चोरबर्डी गांव में राशन दुकान से 48 क्विंटल 50 किलो गेहूं चोरी के मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. साथ ही 20 क्विंटल गेहूं बरामद भी कर लिया है. वहीं गिरफ्तार आरोपियों को चौमहला न्यायालय- 1 में पेश किया गया. जहां से तीन दिन का पीसी रिमांड मिला है.
उन्हेल थानाधिकारी भंवर सिंह गुर्जर ने बताया, 9 मई को चोरबर्डी के राशन डीलर रतनलाल ने थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी, जिसमें उन्होंने बताया था कि कछनारा सरपंच ने उन्हें 7 मई को राशन की दीवार और शटर टूटा हुआ होने की जानकारी दी. इस पर उन्होंने गोदाम को खोला तो उसमें से 48.50 क्विंटल गेहूं के 97 कट्टे चोरी होना मिले. ऐसे में पुलिस ने पीड़ित की रिपोर्ट पर मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान प्रारंभ किया, जिसमें सामने आया कि गेहूं चोरी वाले दिन गांव से एक किलोमीटर दूर एक पिकअप सड़क पर देखी गई थी, जिसका एक्सल टूटा हुआ था.