राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: बहुचर्चित उमेश वाल्मीकि हत्याकांड मामले में चार को आजीवन कारावास... - एससी-एसटी कोर्ट

झालावाड़ के बहुचर्चित उमेश वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में एससी-एसटी कोर्ट ने 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही एक को बरी कर दिया गया है. यह मामला 2015 का है, जिसमें गोली लगने से उमेश वाल्मीकि की मौत हो गई थी.

Jhalawar news, Valmiki murder case, sc-st court
बहुचर्चित उमेश वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में चार को आजीवन कारावास

By

Published : Jul 15, 2020, 4:01 PM IST

झालावाड़. जिले के एससी-एसटी कोर्ट के न्यायाधीश ने 5 साल पुराने बहुचर्चित उमेश वाल्मीकि हत्याकांड के मामले में 4 आरोपियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. साथ ही एक आरोपी को बरी कर दिया गया है. एससी-एसटी कोर्ट के लोक अभियोजक भेरू लाल बंशीवाल ने बताया कि 6 मार्च 2015 को होली के दिन सुरेश कुमार ने कोतवाली थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी.

यह भी पढ़ें-राजस्थान की रार पर बोले पायलट- मैं भाजपा में शामिल नहीं हो रहा

रिपोर्ट में सुरेश कुमार बताया था कि उसका चाचा उमेश वाल्मीकि शहर के जीतमल जी की धर्मशाला के पास होली खेल रहा था. तभी वहां पर 3 गाड़ियों में नीलम मीणा, निक्की पारेता, कमल कश्यप, करीम बेग और हरि सिंह पटपड़िया आए और 12 बोर की बंदूक से फायर कर दिया. इस फायर में उमेश वाल्मीकि को गोली लग गई. साथ ही फायर में आकाश नाम के युवक को भी गोली लगी. इसके बाद घायल उमेश वाल्मीकि को एसआरजी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई.

यह भी पढ़ें-प्रदेश सरकार पर संकट लेकिन कार्यकर्ता मना रहे जश्न, जानिए क्यों!

ऐसे में पुलिस ने 5 लोगों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज करते हुए जांच शुरू की और आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए कोर्ट में चालान पेश किया. लोक अभियोजक ने बताया कि मामले में 36 गवाह पेश किए गए, जिसके आधार पर न्यायाधीश स्वाति शर्मा ने मुख्य आरोपी नीलम मीना, कमल कश्यप, निक्की पारेता और करीम बेग को आजीवन कारावास की सजा सुनाई और हरि सिंह पटपड़िया को बरी कर दिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details