झालावाड़. झालरापाटन बस स्टैंड पर दिनदहाड़े तलवारों से दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था. तलवार से हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने चारों मुख्य आरोपियों को कोटा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.
झालरापाटन थाने के थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 19 जून को दोपहर में सागर कुरैशी और साजिद कुरैशी पर पुरानी रंजिश में तलवार से हमला किया गया था. जिसमें सागर कुरैशी बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपी रवि, शेखर, राहुल और दुर्गेश के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई.