राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ में तलवार से जानलेवा हमला मामला, चार मुख्य आरोपी को पुलिस ने कोटा से किया गिरफ्तार - राजस्थान न्यूज

झालावाड़ के झालरापाटन में तलवार से जानलेवा हमला मामले में पुलिस ने चार लोगों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों ने दिनदहाड़े दो व्यक्तियों पर तलवार से हमला कर दिया था. वारदात का वीडियो सीसीटीवी में कैद हो गया.

sword attack in Jhalarapatan, Jhalawar news
झालरापाटन में तलवार से हमले के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jun 26, 2021, 4:14 PM IST

झालावाड़. झालरापाटन बस स्टैंड पर दिनदहाड़े तलवारों से दो व्यक्ति पर जानलेवा हमला किया गया था. तलवार से हमले की वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई थी. इस मामले में पुलिस ने चारों मुख्य आरोपियों को कोटा बस स्टैंड से गिरफ्तार किया है.

झालरापाटन थाने के थानाधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि 19 जून को दोपहर में सागर कुरैशी और साजिद कुरैशी पर पुरानी रंजिश में तलवार से हमला किया गया था. जिसमें सागर कुरैशी बुरी तरह से घायल हो गया. पीड़ित पक्ष ने आरोपी रवि, शेखर, राहुल और दुर्गेश के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज करवाया. जिसके बाद पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी. एसपी के निर्देश पर स्पेशल टीम गठित की गई.

झालरापाटन में तलवार से हमले के आरोपी गिरफ्तार

पुलिस ने आरोपियों की तलाश में मध्य प्रदेश के मंदसौर, उज्जैन और इंदौर में दबिश दी. आरोपी शातिर प्रवृत्ति के होने के कारण वे लगातार अपनी जगह बदलते रहे. पुलिस को आरोपियों के इंदौर से कोटा जाने की सूचना मिली. जिसके बाद पुलिस ने हमलावारों को कोटा बस स्टैंड से गिरफ्तार कर लिया है.

यह भी पढ़ें.जयपुर: दोस्त की Birthday Party में हुआ जानलेवा हमला, घायल युवक की इलाज के दौरान मौत

झालरापाटन थाने के सीआई जितेंद्र सिंह का कहना है कि गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ विभिन्न थानों में मारपीट और जानलेवा हमले के दर्जनों केस दर्ज हैं. आरोपियों को कोर्ट में पेश किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details