राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़ : अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, 11 चोरी की बाइक के साथ 4 गिरफ्तार - चोरी की गई मोटरसाइकिल बरामद

झालावाड़ की कोतवाली थाना पुलिस ने अंतरराज्यीय बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है. साथ ही उनके कब्जे से चुराई गई 11 मोटरसाइकिलें बरामद की है.

अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश, Interstate thief gang busted
चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार

By

Published : Jul 26, 2020, 2:02 PM IST

झालावाड़. पुलिस ने मोटर साइकिलों की चोरी करने वाले वाले अंतरराज्यीय चोर गिरोह का पर्दाफाश कर बड़ी कामयाबी हासिल की है. पुलिस ने मामले में चोर गिरोह के चार आरोपियों को गिरफ्तार किया है, साथ ही 11 मोटरसाइकिलें बरामद की है.

चोर गिरोह के आरोपी गिरफ्तार

झालावाड़ जिला पुलिस अधीक्षक डॉ. किरण कंग सिद्धू ने बताया कि जिले में लगातार बढ़ती जा रही चोरी और नकबजनी की वारदातों पर अंकुश लगाने और अपराधियों की धरपकड़ के लिए विशेष अभियान चला रखा है.

ऐसे में पुलिस की अलग-अलग टीमें गठित की गई है, उनके द्वारा संदिग्ध और अनावश्यक रूप से घूमने वाले व्यक्तियों की निगरानी की जा रही है. ऐसे में कोतवाली की स्पेशल टीमों ने अलग-अलग स्थानों पर चेकिंग और नाकाबंदी के दौरान 4 चोरों के कब्जे से कोतवाली थाने से चोरी की गई तीन मोटरसाइकिलें, भवानी मंडी, सुनेल, झालरापाटन और मध्य प्रदेश से चुराई गई 8 मोटरसाइकिलें सहित कुल 11 मोटरसाइकिलें बरामद करने में सफलता प्राप्त की है.

पढ़ेंःपायलट कैंप में शामिल विधायक वेद सोलंकी का खाचरियावास पर निशाना, कहा- मैं आपके जैसा नहीं हूं जो इधर से उधर हो जाए

पुलिस ने मामले में जितेंद्र बैरागी, हेमंत सेन, विनोद सुथार और प्रकाश नागर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी सक्रिय संपत्ति संबंधी और आदतन अपराधी है. जिनसे पूछताछ में और भी वारदातें खुलने की संभावना है. ऐसे में मामले की जांच की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details