ETV Bharat Rajasthan

राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

झालावाड़: कोरोना से पूर्व सभापति की मौत, कैदी और पुलिसकर्मी संक्रमित - Corona case in Jhalawar

झालावाड़ नगर परिषद की पूर्व सभापति उषा यादव का कोरोना के कारण निधन हो गया. मिनी सचिवालय के कई बडे़ अधिकारी और भवानीमंडी सब जेल के कैदी और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

Corona epidemic,  Corona case in Jhalawar
कैदी और पुलिसकर्मी संक्रमित
author img

By

Published : May 3, 2021, 10:59 PM IST

झालावाड़. जिले में कोरोना का संक्रमण बेकाबू होता जा रहा है. जिले में कोरोना के चलते झालावाड़ नगर परिषद की पूर्व सभापति उषा यादव का निधन हो गया. मिनी सचिवालय के कई बडे़ अधिकारी और भवानीमंडी सब जेल के कैदी और पुलिसकर्मी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं.

पढ़ें-फीस का मामला: SC के फैसले का करेंगे अध्ययन, इसके बाद लेंगे आगे का निर्णय: संयुक्त अभिभावक संघ

पूर्व सभापति उषा यादव कोरोना के चलते करीब एक हफ्ते से झालावाड़ शहर के एक निजी अस्पताल में भर्ती थी. जहां उनकी स्थिति गंभीर बनी हुई थी. ऐसे में सोमवार को उन्होंने इलाज के दौरान दम तोड़ दिया. जिसके बाद उनका रोटरी क्लब श्मशान घाट में कोविड गाइडलाइन के तहत अंतिम संस्कार किया गया.

वहीं, कोरोना ने मिनी सचिवालय में भी दस्तक दे दी है. मिनी सचिवालय में 31 कर्मचारियों और अधिकारियों के सैंपल लिए गए थे, जिनमें से 15 की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव पाई गई है. इनमें कई विभागों के मुख्य अधिकारी हैं. इसके अलावा जिला कलेक्टर का ड्राइवर भी कोरोना पॉजिटिव पाया गया है.

वहीं, भवानीमंडी सब जेल में कोरोना का विस्फोट देखने को मिला है. यहां पर कैदियों और पुलिसकर्मियों समेत कुल 35 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके चलते भवानी मंडी में हड़कंप मच गया है. ऐसे में अब मंगलवार को अन्य लोगों के सैंपल लिए जाएंगे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details