झालावाड़. मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह झालावाड़ के दौरे पर रहे. जहां दिग्विजय सिंह ने बकानी और उन्हेल नागेश्वर मंदिर में जाकर पूजा अर्चना की. वहीं वे बकानी के स्वामी रामेश्वर आश्रम गुरुकुल में स्वामी रामेश्वर महाराज का जन्म दिवस दिवस पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रहे.
इस अवसर पर मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने स्वामी रामेश्वर के चरणों में पुष्पांजलि समर्पित कर पूजा आरती की. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि स्वामी जी के बताए मार्ग पर जीवन जीने की कला सभी को सीखनी चाहिए. इसके अलावा दिग्विजय सिंह उन्हेल कस्बे के विश्व प्रसिद्ध नागेश्वर जैन मंदिर भी पहुंचे. जहां पर उन्होंने भगवान नागेश्वर की पूजा अर्चना कर दर्शन प्राप्त किया. वहीं राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील ने पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर दिग्विजय सिंह को ज्ञापन भी सौंपा. जिसमें उन्होंने बताया कि कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना को हटाकर नवीन अंशदाई पेंशन योजना लागू कर दी गई है, जो कर्मचारियों के लिए गलत है. ऐसे में शिक्षकों की मांग है कि नई पेंशन को हटाकर पुरानी पेंशन योजना बहाल की जाए.